छात्रों को राहत: MP में पीजी और यूजी के छात्र अब 31 मई तक फार्म भर सकते हैं; बिना लेट फीस दिए परीक्षा में शामिल हो सकेंगे

छात्रों को राहत: MP में पीजी और यूजी के छात्र अब 31 मई तक फार्म भर सकते हैं; बिना लेट फीस दिए परीक्षा में शामिल हो सकेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • PG And UG College Students In Madhya Pradesh Can Now Fill Form By 31 May

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी और पीजी की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 मई तक कर दी है। – प्रतीकात्मक फोटो

  • उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा- सभी कुलपति समय सीमा में परीक्षा का कार्यक्रम लागू करें

मध्य्रपेदश के सभी यूजी और पीजी में परीक्षा फार्म नहीं भर पाने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे सभी छात्र अब परीक्षा में बैठ पाएंगे। इसके लिए उन्हें किसी तरह की लेट फीस भी नहीं देना होगा। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इस संबंध में बुधवार को एक बयान जारी किया। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि यूजी और पीजी के छात्र जो आगामी परीक्षा में बैठने वाले हैं।

उनमें से कई छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं। लेट फीस होने के बाद भी परीक्षा फार्म नहीं भर पाएं हैं। उन्हें हम एक और मौका देने जा रहे हैं। वे सभी छात्र अब 31 मई तक बिना कोई लेट फीस दिए परीक्षा फार्म भर सकेंगे। इससे सभी परीक्षा में बैठ सकेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के सभी कुलपतियों से निवेदन करता हूं कि सभी समय सीमा के अंदर परीक्षा कार्यक्रम को लागू करें। सभी अपना ध्यान रखें। शासन के नियमों का पालन करें।

  • स्नातक अंतिम वर्ष/स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 में घोषित किया जाएगा।
  • स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 आयोजित की जाएंगी।

खबरें और भी हैं…



Source link