जुर्माने की कार्रवाई: बिना मास्क के 5 सौ यात्रियों से वसूला 53 हजार रुपए का जुर्माना

जुर्माने की कार्रवाई: बिना मास्क के 5 सौ यात्रियों से वसूला 53 हजार रुपए का जुर्माना


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कोविड संक्रमण से बचाव के लिए रेल परिसर में प्लेटफाॅर्म पर मास्क नहीं पहनने वाले रेल यात्रियों और खानपान वेंडरों, पार्सल पोर्टर पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। रेल प्रशासन ने अप्रैल माह में चलाए गए अभियान के अंतर्गत जबलपुर मंडल पर 512 यात्रियों से 53 हजार 900 रुपए जुर्माना वसूला।

बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पर सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ स्टाफ को तैनात किया गया है। रेल यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है। इसके अलावा प्लेटफाॅर्म, यात्री प्रतीक्षालयों, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालयों में लगातार सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link