- Hindi News
- Local
- Mp
- Narottam Mishra Update; Madhya Pradesh BJP Minister Attacks On Sonia Gandhi Corona Task Force Team
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
नरोत्तम मिश्रा ने एक साथ कांग्रेस के बई बड़े नेताओं पर कमेंट्स किए हैं। – फाइल फोटो
- कांग्रेस का एक नेता नहीं मिला जिसने गरीबों को खाना खिलाया हो
एक दिन पहले कांग्रेस शासित प्रदेशों को कोरोना फैलाने वाला राज्य बताने वाले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पर कांग्रेस पर कमेंट्स करते हुए कई बड़े नेताओं पर तंज कसे हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के कोरोना टास्क फोर्स में एमपी का कोई नेता नहीं है। एमपी कांग्रेस वाले न तीन में है और न 13 में हैं। एमपी से दिग्विजय को कमलनाथ नहीं लेना होगा, लेकिन कांग्रेस में सुरेश पचौरी जैसे बड़े और बड़े नेता हैं, जिन्हें नहीं लिया गया। कांग्रेस का एक भी नेता नहीं मिला जिसने गरीब को खाना खिलाया हो और पानी पिलाया हो।
राजीव गांधी फाउंडेशन पर निशाना
नरोत्तम ने कहा कि सिर्फ फाउंडेशन ही नही पूरा गांधी खानदान घर पर ही सिमट गया है। पूरा खानदान घर पर रह कर ही सोशल मीडिया की राजनीति कर रहा है। इसलिए देश की जनता ने भी उन्हे घर पर बैठा दिया है। आज कांग्रेस पूरे देश से साफ हो गई है।
माफिया को पनपने नहीं देंगे
कांग्रेस की सरकार में माफिया फला फूला होगा, लेकिन बीजेपी की सरकार में माफियाओं को नहीं पनपने दिया जाएगा, जो भी रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे हैं, वो नरपिसाच हैं। उनके खिलाफ सख्ती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें जिंदगी भी जेल में रहना होगा।
गरीबों को 5 महीने का राशन
गरीबों को केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर राशन दे रहे हैं। पांच महीने का खाद्यान सरकार दे रही है, ताकि जनता किसी प्रकार से परेशान न हो। लोगों को जरूरी राशन के साथ ही सभी मेडिकल सुविधाएं देने के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है।