पुलिसजी, इनको अच्छे से समझा दीजिए: वीडियो रिकॉर्ड कर कहा-वैक्सीन नहीं लगवाएं, ये ओबीसी को खत्म करने की साजिश है और वायरल कर दिया, FIR

पुलिसजी, इनको अच्छे से समझा दीजिए: वीडियो रिकॉर्ड कर कहा-वैक्सीन नहीं लगवाएं, ये ओबीसी को खत्म करने की साजिश है और वायरल कर दिया, FIR



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Recorded The Video And Said Do Not Get The Vaccine, It Is A Conspiracy To Eliminate OBC, And Made It Viral, Police Filed FIR

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कटनी5 घंटे पहले

जागेश्वर लोधी

कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र हीरापुर गांव निवासी एक युवक को पुलिस ने कोरोना वैक्सीन पर अफवाह फैलाए जाने के आरोप में FIR दर्ज की है। एक वीडियो में युवक वैक्सीन नहीं लगाने के लिए अपने समाज के लोगों से कह रहा है।

वायरल वीडियो में हीरापुर गांव निवासी जागेश्वर लोधी अपने आप को राष्ट्रीय किसान मोर्चा का अध्यक्ष बता रहा है। वीडियो में वह कह रहा है कि हमारे बड़गांव गांव में जो तीन-चार मामले कोरोना पॉजिटिव के बताए जा रहे है। वैक्सीन लगाने से इन्फेक्शन होता है तो वैक्सीन नहीं लगवाए। अगर उससे मौत होती है, क्योंकि प्रशासन की साजिश है ओबीसी को खत्म करना। गरीब मजदूर, किसान खत्म हो जाएंगे, तो बड़े-बड़े जाति वाले लोग राज करना चाहते हैं। राजा-महाराजा हैं जो आप लोग समझ सकते हैं। वही लोग राज करना चाहते हैं हमारे भारत देश में। वहीं मंत्री, मिनिस्टर, कलेक्टर, एसपी वही लोग है, आप लोग मेरी बात समझ रहे हैं कि मैं कहां इशारा कर रहा हूं। इस बात का जरुर ध्यान रखें की सरकार की ये साजिश है। वैक्सीन लगवाना, ओबीसी का खत्म करना, मजदूर गरीबों को खत्म करना, यही उनकी साजिश है। इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए, ताकि ज्यादा मजदूर, गरीब के पास जाए और वे इस वीडियो को देखें। अंत में युवक वीडियो में यह कह रहा है कि जय हिंद, जय भारत, जय जवान, जय किसान।

वहीं इस मामले में पुलिस कहना है कि वर्तमान कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व तथ्यहीन तर्क और अफवाह से प्रेरित होकर वैक्सीन नहीं लगाने के लिए गांव-देहात के लोगों को दुष्प्रेरित कर रहे है। वायरल हुए वीडियो में युवक की पहचान कर ली गई है। युवक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।

रिपोर्ट: रवि पांडेय

खबरें और भी हैं…



Source link