Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ा11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटनास्थल पर गाड़ी का घेराव करते ग्रामीण
- टी आई को आई मामूली चोट, बाल बाल बचे तहसीलदार
- आदिवासी विकास खंड तामिया के साजकुही की है घटना
छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने आपकी और आपके परिवार के लिए लॉकडाउन लगाया है, लेकिन इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं। विवाह में सीमित संख्या में शामिल होने के आदेश के बाद भी तामिया के साजकुही पंचायत के मरालढाना में दो सौ से अधिक लोग पहुंच गए, जिसकी खबर पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने जब इन आदिवासी परिवारों को समझाईश दी तो ग्रामीण भडक़ गए और टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में तामिया थाना प्रभारी, उनका वाहन चालक सहित तहसीलदार और नायब तहसीलदार के वाहन चालक घायल हो गए है जिन्हें उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। जानकारी के अनुसार तामिया थाना क्षेत्र के साजकुही पंचायत के ग्राम मरालढाना में एक आदिवासी परिवार के घर विवाह की खबर मिली थी, जिसमें दो सौ से अधिक लोगों के शामिल होने की शिकायत आई थी। इस शिकायत के बाद तहसीलदार मनोज चौरसिया, तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और इन दोनों परिवारों को समझाईश दी गई कि नियमों का उल्लंघन है जिस पर कार्यवाही की जाएगी। इस बात पर ग्रामीण भडक़ गए और समझाईश देने आई टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा और चार से पांच अन्य घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भागकर बचाई अधिकारियों ने जान
बताया जाता है कि साजकुही पंचायत का ग्राम मरालढाना साजकुही और लहगड़ुआ के बीच में है, जहां पर आदिवासी परिवार के घर विवाह की जानकारी पर तहसीलदार मनोज चौरसिया, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। आदिवासी परिवारों को समझाईश दी जा रही थी तभी ग्रामीण भडक़ गए और हमला बोल दिया। हमले में थाना प्रभारी तो ग्रामीणों को समझाने में घायल हो गई, जबकि तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने मौके से भागकर जान बचाई। लेकिन उनके वाहन चालक सहित चार से पांच अन्य घायल हो गए।
दो सौ से अधिक लोग थे शामिल
मरालढाना में जहां विवाह हो रहा था, वो गांव साजकुही पंचायत में आता है और साजकुही से लहगड़ुआ के बीच में स्थित है। शिकायत थी कि यहां पर दो सौ से अधिक लोग शामिल है, जिसके बाद टीम यहां पर पहुंची थी। बताया जाता है कि शिकायत सहीं थी और यहां पर दो सौ से अधिक लोग थे, जब ग्रामीणों को कार्यवाही की चेतावनी दी गई तो इस पर वो भडक़ गए और समझाईश देने आई टीम पर हमला बोल दिया।
एसपी, एएसपी भारी बल के साथ पहुंचे
तामिया में थाना प्रभारी एवं तहसीलदार की टीम पर हमला की खबर के बाद तत्काल जुन्नारदेव एसडीओपी एसके सिंग मौके पर पहुंच गए और वरिष्ठ अधिकारियों को खबर दी गई। खबर के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, एएसपी संजीव उईके और भारी संख्या में पुलिस बल तामिया के मरालढाना में तैनात हो गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी पर कोई कार्यवाही की खबर नहीं थी, ना ही इस मामले में देर रात तक पुलिस ने कोई एफआईआर की स्थिती स्पष्ट की।