बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा की: भारत के खिलाफ WTC फाइनल में आखिरी मैच खेलेंगे; न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर बनेंगे

बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा की: भारत के खिलाफ WTC फाइनल में आखिरी मैच खेलेंगे; न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर बनेंगे


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • BJ Watling To Retire From All Forms Of Cricket After England Test And World Test Championship Final Against India

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैट्समैन बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा कर दी है। वे इंग्लैंड टूर के बाद संन्यास ले लेंगे। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड दौरे पर 2 जून से दो टेस्ट और 18 जून से भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है। ये फाइनल वाटलिंग का आखिरी मैच होगा। अगर वाटलिंग इन तीनों टेस्ट में खेलते हैं, तो वे बतौर कीवी विकेटकीपर एडम परोरे के सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। परोरे ने बतौर विकेटकीपर 67 टेस्ट खेले थे। वहीं, वाटलिंग अब तक 65 टेस्ट में टीम के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं।

वाटलिंग न्यूजीलैंड के सबसे सक्सेसफुल विकेटकीपर बैट्समैन हैं।

वाटलिंग न्यूजीलैंड के सबसे सक्सेसफुल विकेटकीपर बैट्समैन हैं।

संन्यास की घोषणा करते वक्त भावुक हुए वाटलिंग
संन्यास की घोषणा करते वक्त वाटलिंग ने कहा कि यही सही समय है। टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। टेस्ट क्रिकेट वाकई बाकी सभी फॉर्मेट में बेस्ट है। ड्रेसिंग रूम में बैठकर बाकी प्लेयर्स के साथ इंजॉय करना वाकई मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है। टीम में मैंने काफी अच्छे दोस्त बनाए। कई प्लेयर्स ने मेरी मदद भी की और इसका मैं अहसानमंद रहूंगा।

वाटलिंग ने कहा- मेरी पत्नी जेस मेरे लिए प्रेरणास्त्रोत रही है। मैं उसके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने को लेकर उत्साहित हूं। मैं अपनी मां को भी धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने हमेशा मुझे मुश्किल समय में सपोर्ट किया और मेरे करियर के शुरुआती दिनों में मुझे और अच्छा करने के लिए हिम्मद दी। फिलहाल मेरा पूरा फोकस इंग्लैंड दौरे पर है।

वाटलिंग न्यूजीलैंड के बेस्ट विकेटकीपर बैट्समैन
35 साल के वाटलिंग टेस्ट में न्यूजीलैंड के अब तक के बेस्ट विकेटकीपर बैट्समैन रहे हैं। उन्होंने अब तक 65 टेस्ट में विकेटकीपिंग की है और 39.77 की औसत से 3381 रन बनाए हैं। यह उनके देश के किसी भी विकेटकीपर द्वारा टेस्ट में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इसके बाद 2803 रन के साथ ब्रेंडन मैकुलम दूसरे नंबर पर हैं। उनके बतौर विकेटकीपर 257 शिकार किए। यह टेस्ट में किसी भी कीवी विकेटकीपर से ज्याद है। इसके बाद परोरे ने 201 शिकार किए हैं।

विलियम्सन और वाटलिंग ने 2015 में बेसिन रिजर्व में श्रीलंका के खिलाफ 365* रन की पार्टनरशिप की थी।

विलियम्सन और वाटलिंग ने 2015 में बेसिन रिजर्व में श्रीलंका के खिलाफ 365* रन की पार्टनरशिप की थी।

वाटलिंग का बेस्ट स्कोर 205 रन का रहा है
वाटलिंग ने अपने करियर में कुल 73 टेस्ट खेले और 38.11 की औसत से 3773 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 205 रन का रहा है। यह वाटलिंग ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ माउंट माउंगनूई में बनाया था। उन्होंने 28 वनडे और 5 टी-20 भी खेले हैं। वे नॉर्दर्स डिस्ट्रिक्ट के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 2004 में डेब्यू करने के बाद से 91 फर्स्ट क्लास मैच, 90 लिस्ट-A और 62 टी-20 खेले हैं।

वाटलिंग ने 2 बार ट्रिपल सेंचुरी पार्टनरशिप की
वाटलिंग मैकुलम और विलियम्सन के साथ 2 ट्रिपल हंड्रेड की बेहतरीन पार्टनरशिप का हिस्सा भी रहे हैं। उन्होंने बेसिन रिजर्व में मैकुलम के साथ 2014 में भारत के खिलाफ 362 रन की पार्टनरशिप की थी। इसके बाद 2015 में श्रीलंका के खिलाफ विलियम्सन के साथ 365 रन की नाबाद साझेदारी की थी।

खबरें और भी हैं…



Source link