Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल/खंडवा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में घर-घर अदा की गई नमाज
रमजान माह के 30 रोजे पूरे होने पर बोहरा समाज ने बुधवार को ईद मनाई। संक्रमण काल के दौरान मस्जिदों और जमातखानों की बजाए घरों में डिस्टेंस के साथ नमाज अदा की गई। इसके बाद गले लगाकर मुबारकबाद देने की बजाए रिश्तेदारों को ऑनलाइन मुबारकबाद दी। समाजजन के अनुसार अभी खिदमत ही त्योहार है।
भोपाल में बोहरा समाज की ईद पर हाउसिंग बोर्ड, अलीगंज, कोहेफिजा जैसे बड़े जमातखाने धर्मावलंबियों से खाली दिखाई दिए। समाजजन ने कोविड गाइडलाइन का पालन कर घरों में ही नमाज अदा की। अल्लाह से दुआ की कि ऐसी भयावह महामारी से निजात दिलाए। समुदाय के अली असगर ने बताया सुबह घर में नमाज अदा करने के बाद खीर खुरमा खाया। बड़ों से दुआएं ली गई और अपने नजदीकी रिश्तेदारों से फोन पर ही सलाम, दुआ, मुबारकबाद कर ली गई।
– अभी खिदमत ही त्यौहार है
समाजसेवी कमरुद्दीन दाऊदी ने बताया कि नमाज अदा करने के बाद वे अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं और उनकी जरूरत जानने निकल पड़े। उन्होंने कहा कि अभी वक्त जश्न, खुशी या त्योहार मनाने का नहीं है। महामारी के इस दौर में लोगों की खिदमत ही सबसे बड़ा त्यौहार है। मेडिकल स्टोर संचालक अली असगर ने भी अपने नियमित समय पर दुकान खोली और बीमारों की सेवा में जुट गए। अली ने कहा कि फिलहाल ये दुकान रोजगार या कारोबार नहीं, जरूरतमंद मरीजों की सेवा करने का जरिया है। उन्होंने कहा कि समाज स्वस्थ होगा तो हर दिन ईद का होगा, इसलिए पहले ये सेवा जरूरी है।

खंडवा में सोशल डिस्टेंस के साथ अदा की गई नमाज
– खंडवा : सैयदना साहब की मजलिस का ऑनलाइन टेलीकास्ट किया
सैयदना साहब के बयान मजलिस तथा दुआओं का लाभ हर परिवार को मिले इसके लिए रोजाना ऑनलाइन माध्यम से टेलीकास्ट हुआ। सैयदना साहब ने पूरे विश्व को इस महामारी से निजात दिलाने के लिए प्रार्थनाएं की। समाज के युवाओं ने महामारी के दौरान जरूरतमंदों को राशन एवं अन्य सामग्री वितरित की। माह ए रमजान के दौरान बोहरा समाज द्वारा 30 दिन रोजे रखने के साथ-साथ सैयदना साहब के निर्देशानुसार शासन की कोविड-19 गाइड लाइन का पालन किया गया।
– मुस्लिम समाज आज देखेगा चांद
इधर, मुस्लिम समुदाय ईद का चांद बुधवार को तलाश करेगा। रुअत ए हिलाल कमेटी शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी की अगुवाई में बुधवार शाम को चांद देखने की रस्म अदा करेगा। चांद दिखाई देने या कहीं और इसके दिखने की तस्दीक होने पर गुरुवार को ईद मनाई जाएगी। शहर काजी ने लोगों से घरों में नमाज अदा करने की अपील की है।