भारत में होने वाले 2022 एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वॉलिफाइंग दौर स्थगित. (AP)
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा कि यहां होने वाले ड्रॉ को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है.
नई दिल्ली. भारत में होने वाले 2022 एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वॉलिफाइंग दौर का 27 मई को होने वाला ड्रॉ मेजबान देश और महाद्वीप में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण मंगलवार को स्थगित कर दिया गया. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा कि यहां होने वाले ड्रॉ को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. एएफसी ने बयान में कहा, ”मौजूदा चुनौतियों और इंतजामों को ध्यान में रखते हुए एएफसी सहमत हुआ है कि मेजबान देश के अलावा पूरे महाद्वीप में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण सभी टीमों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और संबंधित हितधारकों की सुरक्षा को देखते हुए ड्रॉ को स्थगित करना जरूरी है.” बयान के अनुसार, ”सही समय पर एशिया के शीर्ष महिला टूर्नामेंट से जुड़े नए इंतजामों की अधिक जानकारी की घोषणा की जाएगी.” जनवरी में एएफसी ने घोषणा की थी कि मुख्य टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच किया जाएगा. हालांकि, उज्बेकिस्तान में होने वाले 2022 एएफसी अंडर 20 महिला एशियाई कप और इंडोनेशिया में होने वाले 2022 एएफसी अंडर 17 महिला एशियाई कप के क्वालीफाइंग मैचों का ड्रॉ 27 मई को ही होगा.