मोहम्मद आमिर बोले-पाकिस्तानी टीम में रहते हुए झेली मानसिक प्रताड़ना, संन्यास के अलावा नहीं था विकल्प

मोहम्मद आमिर बोले-पाकिस्तानी टीम में रहते हुए झेली मानसिक प्रताड़ना, संन्यास के अलावा नहीं था विकल्प


मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले पाकिस्तान के लिए कुल 259 विकेट लिए थे. (Mohammad Amir Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का कहना है कि देश के लिए क्रिकेट ना खेलने का फैसला कठिन था लेकिन कोई अन्य विकल्प नहीं था. आमिर ने कहा कि उन्हें बहुत अधिक मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा था.

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और दुनिया की सबसे होनहार प्रतिभाओं में से एक मोहम्मद आमिर का करियर विवादों से घिरा रहा और विदाई के समय भी उन्हें सम्मान नहीं मिला. आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैचों में 30.47 की औसत और 64 की स्ट्राइक रेट से 119 विकेट लिए हैं. उन्होंने दिसंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया जब वह सिर्फ 28 साल के थे और मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस को इसके लिए दोषी ठहराया था. आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्द संन्यास के लिए प्रमुख कारण के रूप में टीम प्रबंधन से सम्मान की कमी का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के लिए क्रिकेट ना खेलने का फैसला कठिन था लेकिन कोई अन्य विकल्प नहीं था. आमिर ने कहा, ‘अपने प्यारे मुल्क के लिए क्रिकेट खेलने से रिटायर होना कोई आसान फैसला नहीं है. मैंने ये फैसला लेने से पहले काफी सोचा था. मैंने अपने करीबी लोगों से इस बारे में बात की थी. उनसे राय लेने के बाद भी मैंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया. अगर मैं इसके पीछे की सारी वजहों के बारे में तफ्सील से बात करता हूं और उन सभी अध्यायों को दोबारा खोलता हूं, तो ये काफी बुरा हो जाएगा. मैं उम्मीद करता हूं कि दूसरे खिलाड़ियों, खासतौर पर युवाओं को भविष्य में वो न करना पड़े, जो मुझे झेलना पड़ा था. क्योंकि मैं नहीं चाहता कि हमारे युवा खिलाड़ी निराश हो जाएं और मेरी तरह अपने करियर को त्यागने का फैसला कर लें.’ इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘मेरे लिए सबसे ज्यादा सम्मान मायने रखता है और मैंने महसूस किया था कि मुझे वो सम्मान नहीं मिल रहा था, जिसका मैं हकदार था और इसी कारण से मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया. पाकिस्तान क्रिकेट की जिम्मेदारी संभालने वाले अपना फैसले लेने के लिए आजाद हैं. उसी तरह मेरे पास भी जिंदगी में आगे बढ़ने का विकल्प है और मैं इसे ही देख रहा हूं. फिलहाल, मैं अपनी जिंदगी से काफी खुश हूं.’ मानसिक तौर पर परेशान थे आमिरआमिर ने कहा कि उन्हें बहुत अधिक मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा था. उनके और टीम प्रबंधन के बीच बड़े पैमाने पर संवादहीनता थी जो उनके मानसिक स्वास्थ्य और प्रदर्शन को प्रभावित करती थी. आमिर ने कहा,’हाँ, मैं मानसिक तनाव से पीड़ित था. कुछ खिलाड़ी इसके बारे में कुछ भी करने से डरते हैं या इसके बारे में नहीं बोलते हैं क्योंकि बहुत सारी चीजें हैं जो खिलाड़ियों के नियंत्रण से बाहर हैं. यदि टीम प्रबंधन किसी खिलाड़ी को सम्मान नहीं दे रहा है, तो वह खिलाड़ी को प्रभावित करने वाला है. जब टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के बीच संवादहीनता होती है तो चीजें गलत दिशा में चलेंगी. प्रबंधन और मैं मेरे बीच एक बड़ा कम्युनिकेशन गैप था और इसे बहुत बुरी से संभाला गया. इसने वास्तव में मुझे और मेरे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया.’ यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुनने की वजह आई सामने, चयनकर्ता इस बात से थे चिंतित
इंग्‍लैंड के बाद न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच! आमिर ने पाकिस्तान के लिए 11 साल लंबे करियर में 36 टेस्ट के अलावा 61 वनडे और 50 टी20 मुकाबले खेले. उन्होंने वनडे में 81 और टी 20 में 59 विकेट चटकाए हैं. आमिर ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट और वनडे मैच 2019 में खेला था. जबकि, पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 मैच उन्होंने अगस्त 2020 में खेला था.









Source link