लाॅकडाउन का उल्लंघन: डेयरी की आड़ में बिक रहा था किराना, भीड़ जमा होने पर आधा सैकड़ा दुकानें सील

लाॅकडाउन का उल्लंघन: डेयरी की आड़ में बिक रहा था किराना, भीड़ जमा होने पर आधा सैकड़ा दुकानें सील


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

लाॅकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिले भर में पुलिस द्वारा करीब आधा सैकड़ा दुकानों को सील कर दुकान संचालकों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है, इसमें एक डेयरी संचालक भी शामिल है जो कि डेयरी की आड़ में भीड़ लगाकर किराना सामान बेच रहा था।

वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले 216 लोगों को अस्थायी जेलों में बंद किया गया। इसके अलावा ढाई सौ से अधिक लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर ढाई लाख रुपये का समन शुल्क वसूला गया है।

सूत्रों के अनुसार लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा निर्देशित किए जाने पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सख्ती से अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान गढ़ा पुलिस ने बेदराना मोहल्ला में डेयरी की आड़ में किराना बेचने वाले कुंदन सहाय की दुकान सील कर मामला दर्ज किया है।

इसी प्रकार गोरखपुर में किराना व्यापारी जितेंद्र गुप्ता, लार्डगंज में चाय दुकान संचालक लटोरी कुर्मी, रांझी में अजय तिवारी, लार्डगंज में कपड़ा व्यापारी शरद समैया, हनुमानताल में होजरी दुकान संचालक विजय गुरूनानी सहित 45 दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सब्जी दुकानों में जमा थी भीड़- इसी प्रकार सोमवार की रात सिहोरा पुलिस ने कई सब्जी व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान करीब आधा दर्जन दुकानों में 40 से 50 लोगों की भीड़ जमा होना पाए जाने पर सभी के खिलाफ
कार्रवाई की गई।

खबरें और भी हैं…



Source link