विश्व नर्स दिवस पर नर्सों का आंदोलन: JAH में नर्सों ने अपने हक के लिए दिया सांकेतिक धरना, CM ने की वर्चुअल मुलाकात, बोले- आपका काम महान है

विश्व नर्स दिवस पर नर्सों का आंदोलन: JAH में नर्सों ने अपने हक के लिए दिया सांकेतिक धरना, CM ने की वर्चुअल मुलाकात, बोले- आपका काम महान है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • In JAH, The Nurses Gave A Symbolic Sit in For Their Rights, CM’s Virtual Meeting, Said Your Work Is Great

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धरना देती नर्सें

  • ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने घरना स्थल पर पहुंचकर किया सम्मान

बुधवार को विश्व नर्स दिवस के अवसर पर नर्सों ने JAH में हॉस्टल के बाहर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया है। नर्स संगठन के सदस्यों ने सांकेतिक धरना वर्षों से जारी समयमान वेतन व भर्ती की मांग को लेकर दिया है। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक उनका धरना चला। इस दौरान अस्पताल के इमरजेंसी विभागों में लगी नर्सें लगातार काम करती रहीं।

शाम को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह व सांसद विवेक शेजवलकर ने धरना स्थल पर पहुंचकर नर्सों का सम्मान किया। इसके बाद यहां से सभी नर्स कलेक्टोरेट पहुंची। यहां CM शिवराज सिंह ने उनके साथ वर्चुअल मुलाकात की। CM ने कहा कि आप जो काम करते हो वह महान है। आपकी सभी मांग पूरी करने का आश्वासन देता हूं।

धरना स्थल पर पहुंचकर नर्सों का शॉल श्रीफल से सम्मान करते ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह व सांसद ग्वालियर विवेक शेजवलकर

धरना स्थल पर पहुंचकर नर्सों का शॉल श्रीफल से सम्मान करते ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह व सांसद ग्वालियर विवेक शेजवलकर

बुधवार को विश्व नर्सिंग दिवस पर अस्पताल की नर्सों ने अपनी विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया। हालांकि उनका यह धरना सांकेतिक था और इससे किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। नर्सें अपने हाथों में विभिन्न नारों की तख्तियां व बैनर लेकर धरने पर बैठीं रहीं। नर्सों का कहना था कि सरकार अब नर्सों की भर्ती संविदा आधार पर कर रही है। सरकार को सभी नर्सों को नियमवत कर उनका वेतन नियमित नर्सों के मुताबिक करना चाहिए। साथ ही ड्यूटी के दौरान नर्सिंग स्टाफ ही हमेशा मरीजों के परिजन के गुस्से का शिकार होता है, इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए। जिससे वह निर्भीक होकर अपना काम कर सकें। धरना दे रहीं नर्सिंग एसोसिएशन की सदस्यों का कहना था कि प्रदेश सरकार ने पिछले वर्षों में जो घोषणाएं की थी, उन्हें भी अभी तक पूरा नहीं किया है। जबकि नर्स कोरोना महामारी के बीच अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का पालन कर रही हैं। यदि मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन पर विवश होना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link