सामने आये गुमशुदा विधायक: गुमशुदा के पोस्टर वायरल होने के अगले दिन ही कई कार्यक्रमों में दिखे गुना विधायक गोपीलाल जाटव

सामने आये गुमशुदा विधायक: गुमशुदा के पोस्टर वायरल होने के अगले दिन ही कई कार्यक्रमों में दिखे गुना विधायक गोपीलाल जाटव


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुना13 घंटे पहले

नर्स डे के कार्यक्रम में मौजूद

गुना। स्थानीय सांसद एवं विधायक के सोशल मीडिया पर गुमशुदा के पोस्टर छाने के बाद विधायक गोपीलाल जाटव ने मैदान में उतरकर जनता के हाल चाल जाने। इस दौरान उन्होंने बूढ़ेबालाजी क्षेत्र में पहुंचकर कंट्रोल दुकान पर हितग्राहियों को मिल रहे वाले निशुल्क राशन योजना की जानकारी ली।

विधायक श्री जाटव ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान नं. 18 पर पहुंचकर राशन वितरण का काम देखा। इस मौके पर उन्होंने राशन लेने पहुंची महिलाओं से कहा कि कोरोना काल में भाजपा की सरकार आपके साथ है, पीएम और सीएम को आपकी चिंता है आप बिल्कुल भी चिंता ना करें। कोरोना महामारी का हिम्मत के साथ सामना करें, ये बुरा समय चल रहा है जो निकल जायेगा। साथ ही उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनने व हाथ धोनें की सलाह भी दी।

विधायक ने कहा कि ये समय दलगत राजनीति से दूर रहकर सभी को मिलकर कार्य करने का समय है। आपसी भेदभाव भूलकर जनता के काम आने का समय है मिलकर कोरोना से लड़े जिससे इस महामारी से निजात पा सकें। इस मौके पर उन्होंने बूढ़े बालाजी वैक्सीन केंद्र एवं उमरिया रोड आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर लोगों के हाल-चाल जाने। इसी के साथ मानस भवन गुना में वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया।

विधायक जाटव सिटी कोतवाली गुना द्वार पुलिस के सहयोग से गरीबों को मास्क और भोजन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें विधायक जाटव ने अपने हाथों से भोजन पैकेट वितरण किये। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक विजयवर्गीय, गुना सीएसपी आकाश अमलकर, टीआई मदन मोहन मालवीय सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विधायक गोपीलाल जाटव

नर्स डे पर किया स्वागत विश्व नर्स डे पर जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में भी विधायक पहुंचे। यहाँ उन्होंने कोरोना जैसी भीषण परिस्थिति में अपनी सेवाएं डे रहीं नर्सों का स्वागत किया। उन्होंने कहा की हमारी सभी नर्स बधाई की पात्र हैं जो भीषण काल में भी मानवता की सेवा में लगी हुई हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link