सिंचाई के पानी पर राजनीति: कृषि मंत्री के गृह जिले के किसानों के लिए विपक्ष ने उठाई आवाज, पूर्व सीएम ने लिखा पत्र, इधर तवा डेम में पानी का लेवल कम, तीन दिन ही छोड़ा जाएगा पानी

सिंचाई के पानी पर राजनीति: कृषि मंत्री के गृह जिले के किसानों के लिए विपक्ष ने उठाई आवाज, पूर्व सीएम ने लिखा पत्र, इधर तवा डेम में पानी का लेवल कम, तीन दिन ही छोड़ा जाएगा पानी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Opposition Raised Voice For Farmers Of Agriculture Minister’s Home District, Letter Written By Former CM, Four Feet Water Stock In Tawa Dame, Water To Be Released In Three Days

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंंगाबाद/धर्मेंद्र दीवान5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा लिखा पत्र।

  • कृषि मंत्री के गांव तक ही एक बार पहुंचा पानी
  • 15 मई तक नहर छोड़ा जाएगा पानी

मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा व होशंगाबाद के किसानों के लिए विपक्ष आवाज उठा रहा है। मूंग फसल में सिंचाई के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब आगे आएं है। किसान नेता राकेश टिकैत भी हरदा, होशंगाबाद के किसानों के लिए टवीट कर चुके है। नर्मदापुरम में सिंचाई के पानी को लेकर राजनीति हो रही। वहीं हकीकत है कि तवा डेम में चार फीट ही पानी का स्टॉक है। 15 मई के बाद नहरों में पानी नहीं छोड़ा जाएगा। ऐसे में केवल पानी पर राजनीति की जा रही।

बुधवार को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख होशंगाबाद और हरदा जिले में मूंग फसल में सिंचाई के लिए 15-20 दिन तक पानी नहर में छोड़ने की मांग की है। नर्मदापुरम संभाग के हरदा व होशंगाबाद जिले में सिंचाई के पानी की किल्लत से किसानों की चिंता बढ़ रही है

कृषि मंत्री के गांव तक एक ही बार पहुंचा पानी

हरदा जिले में नहरों में पानी के लिए डाली मोटर।

हरदा जिले में नहरों में पानी के लिए डाली मोटर।

हरदा जिले में कई गांव ऐसे है जहांं नहर का तक एक बार ही पानी पहुंचा है। उनमें से कृषि मंत्री कमल पटेल का गांव बारंगा व रातातलाई भी शामिल है। मंत्री के निज सचिव राजेश पटेल ने बताया है कि बारंगा, रातातलाई, दीपगांव, सारसुद, जूनापानी,छीपाबड़, हंडिया, अबगांव, खिरकिया से लगे गांवों के खेतों में एक बार ही पानी पहुंचा है। 10, 15 दिनों से पानी नहीं आने से फसल सुखने की कगार पर है।

चार फीट पानी शेष, एक फीट रोज घट रहा पानी

तवा डेम से नहरों में पानी छोड़ने के बाद जलाशय में चार फीट ही पानी का स्टॉक बचा है। तीन दिन यानि 15 मई के बाद पानी नहीं छोड़ा जाएगा। तवा डेम परियोजना के अधीक्षक यंत्री एसके सक्सेना ने बताया 3,959 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। लेवल कम होने से अब 3400 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा। बुधवार दोपहर में 55 एमसीएम पानी बचा है। 1108.5 फीट तवा डेम का लेवल है। 1106.60 लेवल आते ही नहर में पानी छोड़ना बंद कर देंगे। 20 एमसीएम पानी शेष बचाकर ऑडनेंस फैक्टी के लिए रखा जाएगा।

किसान नेता राकेश टिकैत ने की मांग:सोशल मीडिया पर लिखा- होशंगाबाद, हरदा में मूंग के लिए पानी उपलब्ध कराएं, फसल सूखने पर सरकार होगी जिम्मेदार

किसान नेता राकेश टिकैत कर चुके टवीट

राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत ने 9 मई को टवीट किया। होशंगाबाद, हरदा में मूंग के लिए पानी उपलब्ध कराने व फसल सुखने पर सरकार जिम्मेदार होने की बात लिखी। होशंगाबाद जिले के कांग्रेस पाटी के वरिष्ठ व किसान नेता बाबू चौधरी भी सोशल मीडिया पर कृषि मंत्री को होशंगाबाद के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार न करने की हिदायत दे चुके है।

खबरें और भी हैं…



Source link