MP News: घर पर पड़ी थी पत्नी की लाश, साइकिल से 13 घंटे में 130 किमी सफर कर पहुंचा पति

MP News: घर पर पड़ी थी पत्नी की लाश, साइकिल से 13 घंटे में 130 किमी सफर कर पहुंचा पति


पत्‍नी की मौत के बाद पत‍ि ने साइकिल से 13 घंटे में 130 किमी सफर क‍िया तय

Madhya Pradesh latest News: मध्‍य प्रदेश में पत्‍नी की मौत के बाद पत‍ि ने 13 घंटे में 130 क‍िलोमीटर का सफर तय क‍िया. पत‍ि रव‍ि शंकर ने कहा क‍ि रात में अंधेरा था. सड़क दिखाई नहीं दे रहा था. सड़क की सफेद पट्टी देखत-देखते रात के अंधेरे में चलाते रहे, दिन होता तो 6 घंटे में आ जाता.

कोरोना महामारी के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो आने वाली परेशानियों का बड़े साहस के साथ मुकाबला कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गत दिवस सामना आया. पत्नि की मौत की खबर सुनने के बाद 130 किलोमीटर दूर रहने वाले पति को आगर आने के लिए कोई साधन न मिला तो वह पौने 13 घंटे में आगर आकर पत्नि के अस्थी संचय कार्यक्रम में शामिल हो गया . इंदौर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम तलावली में रहने वाले रवि शंकर पंवार की शादी सन 1986 में मालीपुरा आगर निवासी स्व. बंशीलाल बनासिया की बेटी सुमन से हुई थी. मानसिक रोगी होने के कारण कुछ समय से सुमन मायके में ही रह रही थी. गत दिनों पैर फिसल जाने के कारण सुमन की हालत और नाजुक हो गई और 8 मई को सुमन का निधन हो गया. सुमन के परिजनों ने रवि शंकर को शोक संदेश पहुंचा दिया, लेकिन रवि शंकर आने में इसलिए असमर्थ थे कि भाभी का उस दिन दसवां था. भाभी का उत्तराकर्म पूरा करवाने के बाद रवि शंकर ने आगर आने के लिए साधन ढूंढ़ा तो नही मिला.

Youtube Video

ऐसे में प्लम्बर का कार्य करने वाले रवि शंकर ने शाम से ही आगर आने का निश्चय कर लिया. शाम 5 बजे अपने गांव से निकले रवि शंकर इंदौर से थोड़ा आगे चले थे कि अंधेरा हो गया. पूरी रात अंधेरे में सड़क पर डाल थर्माप्लास्टिक की सफेद पट्टी देखकर रात को चलाते हुए अगले दिन सुबह पौने 7 बजे आगर आ गए. रवि शंकर ने बीच में मात्र एक घंटे विश्राम किया. रास्ते में उन्हें चाय, नाश्ता कुछ नहीं मिला क्योंकि कोरोना कर्फ्यू के चलते सभी जगह दुकानें बंद थी.रवि शंकर के पास जो थोड़ा बहुत खाने को था. वह रास्ते में खा लिया. पानी भी घर से लेकर आए थे वही पिया. रास्ते में पानी की भी दिक्कत हुई, लेकिन उन्होने हार नही मानी. रवि शंकर को आगर आता देख उनके ससुराल वाले हत प्रद रह गए. रवि शंकर ने बताया कि यदि रात नहीं होती तो मैं 7 घंटे में आगर आ जाता. इतनी परेशानी उठाकर आगर आए रवि शंकर पत्नि के अस्थि संचय कार्यक्रम में शामिल हो गए.









Source link