अवैध संबंधों का शक: घर में बंधक बनाकर पीट पीटकर युवक की हत्या, आरोपियों ने सड़क में शव फेंककर गांव में मचाई सनसनी, 3 घंटे बाद मिली पुलिस को सूचना

अवैध संबंधों का शक: घर में बंधक बनाकर पीट पीटकर युवक की हत्या, आरोपियों ने सड़क में शव फेंककर गांव में मचाई सनसनी, 3 घंटे बाद मिली पुलिस को सूचना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • The Murder Of A Young Man By Beating The House Hostage, The Accused Created A Sensation In The Village By Throwing A Dead Body In The Road, After 3 Hours, The Police Received Information

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवाएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिरमौर थाना फाइल फोटो।

  • सिरमौर थाना क्षेत्र के मरैला गांव का मामला, देर रात मौके पर पहुंचे एसपी राकेश सिंह

जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत मरैला गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बुधवार की 4 बजे अवैध संबंधों के शव को लेकर एक युवक को पहले घर के अंदर बंधक बनाया गया। फिर महिला के पति ने दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपियों ने अपने घर के सामने मृतक का शव फेंककर गांव में सनसनी मचा दी। तीन घंटे बाद मतलब शाम 4 बजे जब मृतक के घर वालों को हत्या का मामला पता चला तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम की सूचना सिरमौर पुलिस को दी।

जानकारी के बाद थाना प्रभारी विनोद सिंह मौके पर पहुंच गए। रात करीब 10 बजे तनाव की स्थिति को देखते हुए आनन फानन में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। बुधवार की देर रात एसपी राकेश सिंह और एसडीओपी सिरमौर पीएस परस्ते सहित आसपास के कई थानों का पुलिस बल बुलाकर हत्या की वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये है मामला
गांव में चल रही जन चर्चा के मुताबिक जीतेन्द्र उर्फ दीपू सिंह पिता मोरध्वज 41 वर्ष निवासी मरैला वार्ड क्रमांक 9 का आदिवासी बस्ती में रहने वाले भगवानदीन साकेत की पत्नी से कुछ चक्कर चल रहा था। ऐसे में साकेत परिवार के सदस्य अवसर की तलाश कर रहा थे। तभी बुधवार की दोपहर 3 बजे साकेत परिवार को सूचना मिली कि दीपू सिंह आज फिर बस्ती में बैठे है। ये बात सुनते ही आरोपी पक्ष आग बबूला हो गया। तुरंत कुछ लोग भगवानदीन साकेत के घर पर पहुंचे। जहां पहले से ही दीपू सिंह बैठे हुए थे। तब आरोपी गणों ने विरोध करते हुए दीपू सिंह को 4 बजे घर के अंदर बंधक बना लिया। इसके बाद पीट पीटकर युवक की हत्या कर दी। इसके बाद गांव में भय का वातावरण बनाने के लिए घर के सामने से गुजने वाली सड़क में शव को फेंक दिया। करीब 7 बजे जब मृतक परिवार के सदस्यों को सड़क पर दीपू के शव पड़े होने की जानकारी मिली तो सब लोग मौके पर पहुंच गए।

हत्या की सूचना के बाद फैली सनसनी
पुलिस को बुधवार की शाम 7 बजे मरैला गांव में हत्या होने की सूचना मिली। ऐसे में थाना प्रभारी विनोद सिंह वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर मरैला गांव भारी पुलिस बल लेकर पहुंच गए। जहां आरोपी पक्ष के डर से गांव वाले कुछ बताने के लिए तैयार नहीं थे। देर रात जब एसपी और एसडीओपी सहित अन्य थाना क्षेत्रों का बल पहुंचा तो आरोपी पक्ष थोड़ा सा डरे। फिर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी से बयान लिए। इसके बाद वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को पकड़े के लिए ​दबिश दी गई।

तीनों आरोपी गिरफ्तार
सिरमौर थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि देर रात हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में भगवानदीन साकेत, राजेन्द्र उर्फ लल्ली साकेत, जीतू उर्फ गुडडू साकेत सभी निवासी मरैला थाना सिरमौर को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। जहां से तीनों आरो​पियों को जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link