- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- Neither The Oximeter, Nor The Medicines, The Doctors Could Not Even Tell The Names Of The Medicines, The Sit ups Of The Dozen Shops, The Seals Of The Waste Shops
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
झोलाछाप डॉक्टर का बोर्ड
- शटर उचकाकर चुपके से सामान बेच रहे दुकानदार
- अपने घर से सामान बेच रहे दुकानदार
कोरोना संक्रमण के बीच एक झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहा था। अफसरों ने उसकी दुकान पर छापामार कार्रवाई की। दुकान सील कर दी। इसके अलावा चोरी-छिपे सामान बेचने वालों की भी दुकानें सील की गई। बिना वजह घूमने वालों से उठक-बैठक लगवाई गई।
मुरैना (अंबाह) एसडीएम डॉक्टर जय सिंह की दुकान पहुंचे। उन्होंने चिकित्सक से पूछा कि ऑक्सीमीटर है क्या, तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद खांसी जुकाम के लिए दी जाने वाली दवाइयों के बारे में पूछा तो वह सटीक जानकारी नहीं दे पाए। इस पर एसडीएम ने दुकान को सील कर दिया। इसके साथ ही आज, एसडीएम ने बेकार घूमने वालों से उठक-बैठक लगवाई तथा चुपके से शटर उचकाकर सामान बेचने वाले दर्जन भर दुकानदारों की दुकानें सील कीं।

झोला छाप डॉक्टर से बात करते एसडीएम
कस्बे के झोलाछाप डॉक्टर जय सिंह की दुकान एसडीएम राजीव समाधिया ने सील कर दी है। एसडीएम ने उनसे ऑक्सीमीटर पूछा तो उनके पास नहीं था। न दवाइयां थीं और तो और डॉक्टर दवाइयों के नाम तक नहीं बता सके। इस पर एसडीएम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए डॉक्टर की दुकान सील कर दी।

बेकार घूमने वालों से उठक-बैठक लगवाते एसडीएम
शटर उचकाकर चोरी से सामान बेचने वालों की दुकानें सील
बाजारों में कारोबारी दिन भर चोरी छिपे कारोबार कर रहे हैं। उनके द्वारा अब कारोबार का तरीका भी बदल दिया गया है। यह दुकानदार अब ग्राहकों को घर बुलाकर सामान दे रहे है। वे ग्राहक के अंदर घुस जाने पर शटर बंद कर लेते हैं, जब खरीद फरोख्त हो जाती है, तब शटर खोल कर बाहर कर देते हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने का प्रबल अंदेशा बना रहता है। इसी शिकायत पर एसडीएम राजीव समाधिया, तहसीलदार मनीष दुबे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामनिवास शर्मा, पटवारी शिवमोहन सिंह तोमर सहित पुलिस दल ने कार्यवाही की। उन्होंने बाजारों में भ्रमण करके उन दुकानों एवं घरों पर कार्यवाही की, जहां से व्यापारी सामान बिक्री करने के नाम पर ग्राहकों को एकत्रित किए हुए थे।

दुकानों पर कार्यवाही करते एसडीएम व अमला
वाहनों की हवाली निकाली, उठक-बैठक लगवाई
इस दौरान बाजार में बेवजह निकले वाहन चालकों के वाहनों की हवा निकाली और उनको बाजार में न आने की चेतावनी दी। इसके अलावा कुछ लोग बाजार में बेवजह घूम रहे थे, उनसे उठक-बैठक भी लगवाई।