कालाबाजारियों पर कार्रवाई: अवैध रूप से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले 37 आराेपियों को लगा NSA, सरकार ने दी मंजूरी

कालाबाजारियों पर कार्रवाई: अवैध रूप से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले 37 आराेपियों को लगा NSA, सरकार ने दी मंजूरी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Remdesivir Injection MP Update; 37 People Registered Under NSA In Madhya Pradesh Bhopal Indore

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मध्य प्रदेश2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना महामारी के दौरान जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है। प्रदेश में अवैध रूप से कई गुना कीमत पर रेमडेसिविर बेचने वाले 37 आरोपियों के खिलाफ कलेक्टर द्वारा एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा काूनन) की कार्रवाई के आदेश को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ. राजेश राजौरा ने बताया कि इंदौर के 9, उज्जैन के 9, ग्वालियर के 4, जबलपुर के 4, शहडोल के 4, भोपाल के 2, धार के 2, मंदसौर, छिंदवाड़ा व रतलाम के 1-1 प्रकरण में कुल 37 प्रस्ताव पर एनएसएके मंजूरी गृह विभाग ने दे दी है। इसके अलावा इंदौर में 30 और भोपाल में 8 आरोपियों को एनएसए तहत जेल भेजा गया है। यह प्रकरण दोनों जिलों के कलेक्टरों ने सरकार की मंजूरी के लिए गृह विभाग को भेजे हैं। इस मामलों में संभवत 14 मई को निर्णय लिया जाएगा।
आज 6 आरोपी भेजे गए जेल
जानकारी के मुताबिक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में गुरुवार को जबलपुर और उज्जैन में 2- 2 तथा सतना में 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके अलावा सतना में ही ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले एक युवक को गिफ्तार किया गया है।
61 अस्पतालों पर कार्रवाई
कोरोना के मरीजों के इलाज का अनाप-शनाप बिल वसूलने वाले 61 अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इनमें से 22 अस्पतालों के प्रबंधकों के खिलाफ FIR भी दर्ज की है। इसमें से सबसे ज्यादा 20 अस्पताल इंदौर के हैं, जबकि ग्वालियर के 18, भोपाल के 9, उज्जैन के 4, जबलपुर के 3, बैतूल के 2 और विदिशा, सागर, शाजापुर, हरदा व गुना के 1-1 अस्पताल शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link