- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- One Of Two Accused Ran Away Even After Police Siege, Barwara Police Confiscated Rs 2.5 Lakh Worth Of Liquor
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कटनी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जब्त शराब के साथ कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम।
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में शराब के अवैध परिवहन रोकने के लिए पुलिस द्वारा की घेराबंदी के बावजूद एक आरोपी फरार होने में सफल हो गया। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है और उसके पास से बाइक और दो पेटी शराब जब्त की है, साथ ही आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से 48 पेटी शराब भी बरामद की गई है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि विलायत कला गांव की ओर से एक युवक अपने पिता के साथ बाइक पर दो पेटी शराब लेकर बड़वारा की ओर आ रहा है। इस सूचना के बाद बड़वारा थाना पुलिस ने घेरांबदी करते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने बाइक पर सवार दो युवकों में से एक को दो पेटी शराब सहित पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक फरार हो गया।
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके घर में भी काफी मात्रा में शराब स्टॉक कर रखी गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर घर में दबिश दी। घर से लगभग 48 पेटी प्लेन शराब जब्त की गई। आरोपी से कुल 50 पेटी शराब जब्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपए आंकी गई है। पकड़ा गया आरोपी उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत बरहटा गांव निवासी साजन पिता लक्ष्मण जयसवाल (19) बताया जा रहा है।