- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Yuzvendra Chahal’s Father Hospitalised After Testing COVID 19 Positive, Says Dhanashree Mother Isolated At Home
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
धनश्री (बाएं) ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनों में गंभीर लक्षण हैं। ससुर भर्ती हैं, जबकि सास का घर पर ही इलाज चल रहा है।
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के माता और पिता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चहल की पत्नी धनश्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। चहल के पिता की हालत ज्यादा खराब है। धनश्री ने कहा कि पापा में गंभीर लक्षण दिखने के बाद, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि, सास घर में ही आइसोलेट हैं। उनका घर पर ही इलाज चल रहा है।
इसके साथ ही धनश्री ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि मैं अभी अस्पताल से आ रही हूं। वहां की स्थिति बहुत खराब है। मैं फिलहाल पूरी सावधानी बरत रही हूं। आप सभी फैन्स से रिक्वेस्ट है कि प्लीज घर में रहें और सुरक्षित रहें। अपने परिवार वालों का भी पूरा ध्यान रखें।
धनश्री की मां और भाई भी संक्रमित थे
इससे पहले धनश्री की मां और भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने इसका एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा कि जब मेरे माता-पिता संक्रमित हुए थे, तब मैं IPL के लिए बायो-बबल में थी। मैंने उस वक्त खुद को असहाय महसूस किया था। पर मैंने उनको समय-समय पर खुद से मॉनीटर किया था। घर और परिवार से उस वक्त दूर रहना काफी मुश्किल था। शुक्र है कि वे अब ठीक हो चुके हैं। धनश्री ने यह भी बताया कि उनके अंकल और अंटी का कोरोना के कारण ही निधन हुआ था।
कई खिलाड़ियों ने अपनों को खोया
कोरोना की दूसरी लहर ने देश और दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। खेल जगत भी इससे अछूता नहीं रहा। खिलाड़ियों के परिवार पर भी कोरोना काल बनकर टूटा है। अब तक कई क्रिकेटर और अन्य खिलाड़ी अपने परिवार और करीबियों को खो चुके हैं। पिछले एक महीने में आरपी सिंह, पीयूष चावला और चेतन सकारिया ने अपने-अपने पिता को खोया। वहीं, ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एमके कौशिक भी नहीं रहे।
वेदा ने अपनी मां और बहन को खोया
महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने भी अपनी मां और बहन को खो दिया। यदि पिछले एक साल की बात करें तो कोरोना से पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान (73) का भी अगस्त में निधन हुआ था। सचिन तेंदुलकर भी अपने बेस्ट फ्रेंड विजय शिरके को खो चुके हैं। 57 साल के शिरके ने 20 दिसंबर को अंतिम सांस ली थी।
ई हम्साकोया की कोरोना संक्रमण से मौत
पिछले साल 6 जून को पूर्व संतोष ट्रॉफी फुटबॉलर ई हम्साकोया (61) की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। यह देश में वायरस से किसी खिलाड़ी की मौत का पहला मामला था। हम्साकोया ने केरल के मल्लपुरम के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।