- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Betul
- The Bodies Of The Driver Father And Son, Which Were Buried In The Cabin For One And A Half Hours After The Tanker Overturned, Took Out The Tanker Directly From The Crane.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बैतूल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टैंकर को क्रेन से सीधा किया जा �
मुलताई से 6 किमी दूर छिंदवाडा रोड पर गुरुवार तड़के 5 बजे एक टैंकर पलटने से ड्राइवर पिता और उसके 13 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि टैंकर के नीचे दबे पिता-पुत्र के शव को देखकर लोगों की रूह कांप गई। सूचना मिलते ही दुनावा पुलिस चौकी के प्रभारी बसंत आहके स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे। शव दबे होने से 14 किमी दूर ग्राम चिकली कला से क्रेन बुलाई गई। डेढ़ घंटे बाद क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा कर दोनों के शव निकाले गए। शव की शिनाख्त नागदा उज्जैन निवासी प्रभु परमार (40) व उसके 13 वर्षीय पुत्र शेरू परमार के रुप में हुई। शव का पोस्टमार्टम मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
मुलताई से छिंदवाड़ा की तरफ जा रहा टैंकर (कैप्शूल) क्रमांक एमपी 13एच0578 जो गुरुवार सुबह करीब 5 बजे पासीगांंव के पास अचानक पलट गया। क्रेन से टैंकर को सीधा करने के बाद दुनावा चाैकी स्टाफ व ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकला गया। घटनास्थल पर मिले मोबाइल के माध्यम से परिजन से संपर्क किया। घटनास्थल पर मिले दस्तावेज से दोनों की पहचान पिता-पुत्र के रुप में हुई।
नींद की झपकी लगने से एक्सीडेंट की संभावना
चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया घटनास्थल के पास एक मोड़ है। हादसा सुबह पांच बजे हुआ है। संभावना है कि नींद की झपकी लगने से टैंकर पलटा होगा। मृतक ड्राइवर नागदा उज्जैन का निवासी है। साथ में उसका 13 साल का बालक भी टैंकर में सवार था। टैंकर में प्लास्टिक सोडा भरा है। परिजन व टैंकर मालिक से संपर्क किया। वे शाम तक मुलताई पहुंच जाएंगे।