बड़े तालाब का जलस्तर: पिछले साल से 1.60 फीट कम है बड़े तालाब का लेवल, जून अंत में 2 फीट और हो सकता है कम

बड़े तालाब का जलस्तर: पिछले साल से 1.60 फीट कम है बड़े तालाब का लेवल, जून अंत में 2 फीट और हो सकता है कम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Level Of The Big Pond Is 1.60 Feet Lower Than Last Year, At The End Of June, It May Be 2 Feet More.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लाइफलाइन… बड़े तालाब के सूखने पर दिखने लगी कोलांस नदी की धार।

  • विशेषज्ञ बोले; बड़े तालाब को भरने इस बार कोटे की पूरी बारिश चाहिए

बड़े तालाब का लेवल पिछले साल की तुलना में 1.60 फीट कम है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बड़े तालाब का लेवल 1660.90 फीट था। पिछले साल 12 मई को यह 1662.50 फीट था। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार बड़े तालाब को पूरा भरने के लिए सीजन के कोटे की पूरी 39.44 इंच बारिश की जरूरत पड़ सकती है। क्योंकि, जून अंत तक जलस्तर 2 फीट तक कम हो सकता है। अभी तालाब से 30 मिलियन गैलन पानी रोज सप्लाई हो रहा है।
लेवल कम होने की खास वजह.
पिछले साल बारिश के बाद अगस्त में शुरू हुए मनुआभान टेकरी प्लांट के लिए 50 मिलियन लीटर पानी रोजाना सप्लाई किया जा रहा है।

2 फीट कैसे कम होगा, जानिए

  • 1662.50 फीट था पिछले साल लेवल
  • 1660.90 फीट इस साल है
  • पिछले साल जून आखिरी में यानी मानसून सीजन के पहले तालाब का लेवल 1661.30 फीट पर था। इस बार यह इससे भी 0.40 फीट कम है।

तूफान ताऊ ते का असर; 15 या 16 को 50 किमी की रफ्तार से चल सकती है हवा

नौतपा के पहले शहर में फिर मौसम के तेवर बदल सकते हैं। वजह यह है कि अरब सागर में दो-तीन दिन में बनने वाले तूफान ताऊ ते का राजधानी में शनिवार या रविवार को असर हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मिल रहे ट्रेंड के मुताबिक इस दौरान 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं यहां पहुंच सकती हैं। इस दौरान भोपाल समेत आसपास के जिलों में प्री मानसून गतिविधि भी बढ़ेगी।

शुक्रवार सुबह तक एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बनने की संभावना है। शनिवार को लक्ष्यद्वीप क्षेत्र और दक्षिण-पूर्व और मध्य-पूर्व अरब सागर के आसपास के इलाकों में यह अधिक शक्तिशाली हो सकता है। शहर में बुधवार को दूसरे दिन भी पारा 41 डिग्री के करीब रहा। दिन का तापमान 40.7 डिग्री रहा। दिन में तीखी धूप भी चटकी। मंगलवार के मुकाबले इसमें सिर्फ 0.1 डिग्री की गिरावट हुई। रात का तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले 48 घंटे में इसमें 2.3 डिग्री की गिरावट हुई।

खबरें और भी हैं…



Source link