- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- From May 14, Patients Will Be Admitted, Free Treatment, Food Everything Free, 20 Oxygen And 30 General Preparations
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बैतूलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कोविड सेंटर की व्यवस्था देखते
बैतूल में भाजपा कार्यालय में 50 बेड को विजय कोविड सेंटर बनाया गया है। 14 मई शुक्रवार अक्षय तृतीय से कोविड सेंटर में मरीजों को भर्ती करना शुरू होगा। नर्मदापुरम संभाग का यह पहला भाजपा कार्यालय है। जिसे कोविड सेंटर में बदल दिया गया है। इसका नाम विजय कोविड सेंटर रखा गया है। जहां मरीजों को भर्ती कर इलाज, भोजन व सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
कोविड सेंटर में दवाईयों के साथ योग और म्यूजिक थैरेपी से भी कोविड का इलाज किया जाएगा। 50 बेड के कोविड अस्पताल में 20 ऑक्सीजन व 30 सामान्य बेड की व्यवस्था की गई है। भाजपा के विजय भवन को कोविड सेंटर बनाने के लिए पिछले 15 दिनों से तैयारी चल रही थी। पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला की पहल पर कोविड सेंटर बनकर तैयार हो गया है।
कोविड सेंटर के लिए भोपाल से डॉक्टर को बुलाया
सेंटर में भोपाल के एमबीबीएस डॉ. दरबार सिंह तथा अन्य डॉक्टरों को बुलाया गया है। नर्सिंग से लेकर शेष लोकल स्टाफ रखा गया है। भोपाल के डॉक्टर की भाजपा कार्यालय में रहने की व्यवस्था की गई है। लोकल के नर्सिंग स्टाफ की डयूटी आठ-आठ घंटे की लगाई जाएगी। कोविड सेंटर में एक तरफ मरीजों को रखा जाएगा। दूसरी तरफ मरीजों के परिजनों के रुकने की भी व्यवस्था होगी, उन्हें भी निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।