- Hindi News
- Local
- Mp
- Eid ul Fitr Tomorrow, Due To Corona, Will Offer Namaz In The Houses, Stay At Home And Congratulate Eid On Your Mobile, Social Media
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रिज़वी परिवार ने चांद के किए दीदार।
गुरुवार को ईद का चांद दिखने के बाद इंदौर में शुक्रवार को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी। शहर काजी डॉ. इशरत अली ने ईद के चांद को शाम 7 बजकर 5 मिनट पर देखने के बाद सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। शहर काजी ने लोगों को घरों में ही त्योहार मनाने की बात कही है। सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ईद के मौके पर बेवजह बाहर नहीं जाएं। उन्होंने सभी से आह्वान किया, घर में रहकर ही सोशल मीडिया के माध्यम से ईद की मुबारकबाद दें।
कोविड 19 के प्रकोप के कारण प्रशासन की तय गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए समाजजन मस्जिद में इकट्ठा नहीं होंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने समाजजन से अपील की है कि सभी घरों में रहकर ईद की नमाज पढ़ें। मस्जिद या ईदगाह जाने से बचें। वहीं अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख की टीम को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने और हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

बच्चों को दिखाया ईद का चांद।
पुलिस का बंदोबस्त : संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ईद के त्योहार को लेकर पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इंदौर आईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि शहर में लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुस्लिम समुदाय से ईद का पर्व घर में रहकर ही मनाने की अपील की है। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में आरएएफ और एसटीएफ की टुकड़ियां तैनात की हैं। सभी टीआई को अलर्ट किया है कि कोई भी कहीं भी मस्जिद में भीड़ न लगने दें।