मिताली राज पर ‘नखरे दिखाती हैं’ वाले कमेंट के बाद गई थी रमेश पवार की कुर्सी, अब फिर बने कोच

मिताली राज पर ‘नखरे दिखाती हैं’ वाले कमेंट के बाद गई थी रमेश पवार की कुर्सी, अब फिर बने कोच


रमेश पोवार पहले भी भारतीय महिला टीम के कोच रहे हैं और वह रमन की जगह लेंगे. (Instagram)

भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पूर्व स्पिनर रमेश पवार को 2018 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज के साथ विवाद के बाद निलंबित कर दिया गया था. अब उन्हें एक बार फिर महिला टीम के कोच पद का जिम्मा सौंपा गया है.

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय गेंदबाज रमेश पवार (Ramesh Powar) एक बार फिर महिला टीम के कोच पद की जिम्मेदारी निभाएंगे. मदन लाल की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (Cricket Advisory Committee) ने उनके नाम की सिफारिश की थी और बीसीसीआई ने उनके नाम की घोषणा कर दी. वह डब्ल्यूवी रमन की जगह लेंगे. इस पद के लिए 35 लोगों ने आवेदन दिया था लेकिन अंत में पवार ने बाजी मारी. पवार को साल 2018 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज के साथ विवाद के बाद निलंबित कर दिया गया था. मिताली ने पवार पर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टी20 टीम से इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (2018) सेमीफाइनल से उन्हें बाहर करने का आरोप लगाया था. मिताली ने बीसीसीआई को पत्र तक लिखा था और पवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. मिताली ने कहा था, ‘उन्होंने (रमेश) मेरे करियर को खत्म करने और मुझे अपमानित करने के लिए ऐसा किया है.’ इसे भी पढ़ें, रमेश पवार फिर बने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच, रमन की लेंगे जगह पवार ने तब इसके जवाब में कहा था, ‘मिताली काफी नखरे दिखाती हैं और टीम में विवाद पैदा करती हैं.’ हालांकि तब रमेश पवार को विवाद बढ़ने के बाद अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. पवार ने इस साल मुंबई टीम का कोच रहते हुए उसे सैयद मुश्ताक अली टी20 चैंपियन बनाने में भूमिका निभाई. उन्होंने एनसीए में भी गेंदबाजी कोच के तौर पर काम किया.रमेश के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में कुल 6 और वनडे में 34 विकेट झटके हैं. वनडे में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से कुल 163 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में 148 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें कुल 470 विकेट झटके.







Source link