युजवेंद्र चहल के पिता अस्पताल में भर्ती, धनश्री वर्मा की आंटी की मौत (फोटो-धनश्री वर्मा इंस्टाग्राम)
हाल ही में टीम इंडिया के क्रिकेटर पीयूष चावला और आरपी सिंह ने अपने पिता को खोया है अब लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पिता की भी हालत बेहद गंभीर है.

धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कही अपनी बात
धनश्री ने अपनी पोस्ट में जानकारी दी कि उन्होंने कोरोना की वजह से अपनी आंटी को भी खो दिया. धनश्री ने लिखा, ‘अप्रैल-मई का महीना मुश्किल और चुनौतियों भरा रहा. पहले मेरी मां और भाई कोरोना से संक्रमित हुए. जब उन्हें कोरोना हुआ तो मैं आईपीएल बायो-बबल में थी और उनकी कोई मदद नहीं कर पा रही थी. लेकिन मैं समय-समय पर उनकी स्थिति की जानकारी ले रही थी. परिवार से दूर रहना काफी मुश्किल होता है. अच्छी बात है कि दोनों ठीक हो गए हैं लेकिन मैंने अपनी आंटी को खो दिया.’ IPL 2021: डेविड वॉर्नर के साथ हुए व्यवहार पर भड़के गावस्कर, बोले- कोचों के साथ ऐसा क्यों नहीं होता?
धनश्री ने लोगों से जरूरतमंदों की मदद की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग सुरक्षा-निर्देशों का पालन करें और जो सही हैं वो भगवान का धन्यवाद करें. धनश्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सभी को मिलकर लड़ना होगा