- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Tehsildar Patwari, Patient And Son Who Went To Pick Up Corona Positive, Pushed Patwari, Also Lashed The Thongs, Police Lodged An FIR
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
महू/इंदौर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तहसीलदार बजरंग बहादुर, आरोपी गब्बू और उसका बेटा अर्जुन।
- देपालपुर तहसील के ग्राम खजराया का मामला, पटवारी को धक्का दिया तो हाथ में चोट आई
- पुलिस ने दाेनाें के खिलाफ FIR दर्ज की, परिजन का आरोप – पहले उन्होंने मारा
कोरोना पाॅजिटिव मरीज को लेने खजराया गांवा पहुंचे देपालपुर तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह और पटवारी प्रदीप चौहान के साथ मरीज व उसके बेटे द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पिता को लेकर जाने की बात सुन पहले इन्होंने पटवारी को धक्का दिया। इसके बाद विवाद बढ़ा तो मुक्के और चांटे भी दोनों सरकारी कर्मचारियों पर बरसा दिए। दोनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा व मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
कोरोना पाॅजिटिव मरीज गब्बू पिता भगवान (52) को कोविड सेंटर में भर्ती करवाने के लिए बुधवार शाम को तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह, पटवारी प्रदीप चौहान टीम के साथ लेने पहुंचे थे। गब्बू तीन दिन पहले पाॅजिटिव आया था। टीम ने उसे चलने के लिए कहा। गब्बू पहले तो ठीक होने की बात कहने लगा, जब उससे पूछा कि तीन दिन में तुम ठीक कैसे हो गए तो वह भागने लगा। उसे रोका तो पीछे से उसका बेटा अर्जुन (25) आया और तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह पर मुक्के-चांटे मारना शुरू कर दिए।
पटवारी प्रदीप चौहान ने बचाने का प्रयास किया तो गब्बू भी दौड़कर आया दोनों ने तहसीलदार-पटवारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके चेहरे व सिर में चोट लगी तो गिरने से पटवारी के हाथ में चोट आई है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। TI मीना कर्नावत ने बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 294, 506 व महामारी एक्ट में भी प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने टीम भेजी है। SDM रवि कुमार सिंह व तहसीलदार सिंह ने बताया आरोपियों पर FIR करवाई है।
पहले तहसीलदार ने पापा को चांटा मारा, फिर विवाद बढ़ा
आरोपी अर्जुन के भाई नंदबिहारी चौहान ने बताया कि पापा व भाभी कविता तीन-चार दिन पहले पाॅजिटिव आए थे। बुधवार को देपालपुर में निजी अस्पताल में जांच करवाई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। यही रिपोर्ट मोबाइल में दिखा रहे थे तो तहसीलदार ने अपशब्द कहें, रोका तो पापा को चांटा मार दिया। फिर विवाद बढ़ता गया।
टीम के साथ पुलिस भी थी, लेकिन पहुंची तब तक आरोपी भाग गए
मरीज को लेने पहुंची टीम के साथ पुलिस की गाड़ी भी थी लेकिन गाड़ी मौके तक पहुंची तब तक आरोपी मारपीट कर भाग गए।
बेवजह घूमने वाले को लात मारकर लाइट में आ चुके हैं तहसीलदार
2 मई को प्रशासन ने बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़ा और उन्हें मेंढक बनाकर बाजार में घुमाया। इस दौरान एक युवक ठीक से मेंढक नहीं बन पाया तो तहसीलदार सिंह ने उसे पीछे से जमकर लात मार दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।