रमेश पोवार महिला क्रिकेट टीम के नए कोच: पिछले कार्यकाल के दौरान विवादों में रहे थे; मिताली ने उन पर करियर तबाह करने का आरोप लगाया था

रमेश पोवार महिला क्रिकेट टीम के नए कोच: पिछले कार्यकाल के दौरान विवादों में रहे थे; मिताली ने उन पर करियर तबाह करने का आरोप लगाया था


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबईएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2018 में जब रमेश पोवार (दाएं) कोच बने थे, तब वे टीम इंडिया की सीनियर प्लेयर मिताली राज के साथ विवाद को लेकर खूब चर्चा में आए थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को भारत के पूर्व स्पिनर रमेश पोवार को वुमन्स क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया। वे दूसरी बार इस पद को संभालेंगे। इससे पहले वह 2018 में 5 महीने वुमन्स टीम के कोच रह चुके हैं। 2018 में जब वे कोच बने थे, तब वे टीम इंडिया की सीनियर प्लेयर मिताली राज के साथ विवाद को लेकर खूब चर्चा में आए थे। 2018 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई थी।

टूर्नामेंट में 2 शतक लगाने के बावजूद मिताली को इस मैच में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद मिताली ने पोवार पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया था। साथ ही यह भी कहा था कि पोवार उनके करियर को खत्म करना चाहते हैं। ऐसे में पोवार की दोबारा नियुक्ति से अब क्या मिताली का करियर खत्म हो जाएगा? यह देखने वाली बात होगी।

क्या था मिताली-पोवार विवाद?

  • 2018 टी-20 वर्ल्ड कप में मिताली को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम से बाहर कर दिया गया था। यह मैच भारत 8 विकेट से हार गया।
  • इससे दो दिन पहले मिताली का एक पत्र सामने आया था, जो उन्होंने BCCI को लिखा था।
  • इसमें उन्होंने पोवार पर अपमानित करने और उनका करियर तबाह करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
  • मिताली के मुताबिक, नेट्स पर जब दूसरे अभ्यास कर रहे होते तो कोच मौजूद रहते, लेकिन जैसे ही वे बल्लेबाजी के लिए जातीं, पोवार वहां से चले जाते थे।
  • इस आरोप पर पोवार ने लिखा, मैंने सिर्फ इतना कहा था कि समय बर्बाद करने की बजाय होटल में आराम करो।
  • पोवार ने कहा था कि मिताली अपनी जिम्मेदारी नहीं समझती थीं। वे टीम प्लान का भी पालन नहीं करती थीं। वे निजी उपलब्धियों के लिए खेल रही हैं।
  • इससे पहले इसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिताली टीम में थीं, लेकिन 5 बल्लेबाजों के आउट होने के बावजूद उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया।
  • पोवार ने BCCI को अपनी रिपोर्ट में मिताली पर दबाव डालने का आरोप लगाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ नीचे उतारने के फैसले को उन्होंने टीम का फैसला बताया।
  • इस पर मिताली ने कहा था कि पवार के मुझ पर लगाए गए आरोपों से मैं दुखी हूं। आज मेरी देशभक्ति पर संदेह किया जा रहा है। मेरे स्किल्स पर सवाल उठाए गए।
  • हालांकि, नवंबर 2018 में पोवार को कोच पद से हटा दिया गया और दिसंबर में वूरकेरी रमन को फुट टाइम कोच नियुक्त किया गया।
  • स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर समेत कई खिलाड़ियों ने BCCI को पत्र लिखकर पवार को कोच बनाए रखने की मांग की थी।
  • पवार के अंदर में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार 14 टी-20 मैच भी जीते थे।

BCCI को कोच पद के लिए 35 आवेदन मिले
BCCI को इस पद के लिए 35 एप्लिकेशन प्राप्त हुए थे। तीन सदस्यीय क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने पोवार के नाम को फाइनल किया। इसमें सुलक्षणा नाइक, मदन लाल और रुद्र प्रताप सिंह शामिल हैं। पोवार ने भारत के लिए 2 टेस्ट और 31 वनडे खेले हैं।

पोवार पूर्व कोच वूरकेरी रमन को रिप्लेस करेंगे। रमन दिसंबर 2018 में वुमन्स टीम के कोच बने थे। उनके अंदर टीम 2020 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी। फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

पोवार ने लेवल-2 कोचिंग कोर्स भी कर रखी है
क्रिकेट करियर के बाद उन्होंने कोचिंग में करियर की शुरुआत की। वे एक ECB लेवल-2 सर्टिफाइड कोच हैं। उन्होंने BCCI और नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) की लेवल-2 कोचिंग कोर्स भी कर रखी है। उन्होंने हाल ही में मुंबई टीम की कोचिंग की थी। मुंबई ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी भी अपने नाम किया था। वे NCA में बॉलिंग कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link