रहस्य बनी बालिका: 1200 की आबादी वाले गांव में गुम हो गई 12 साल की बालिका, 44 लोगों की चार टीमें तलाश में जुटी​​​​​​​

रहस्य बनी बालिका: 1200 की आबादी वाले गांव में गुम हो गई 12 साल की बालिका, 44 लोगों की चार टीमें तलाश में जुटी​​​​​​​


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रिया (12) काछी एक सप्ताह से गायब है। पुलिस के 44 कर्मी उसकी तलाश में जुटे हैं।

गोसलपुर शांतिनगर से 12 वर्षीय बालिका की गुमशुदगी रहस्य बन गई। 1200 की आबादी वाले इस कॉलोनी से गायब बालिका की तलाश के लिए चार टीमों के 44 पुलिस कर्मी एक सप्ताह से खाक छान रहे हैं। गोसलपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज है।

शांतिनगर निवासी सुनीता काछी और उसके पति सूरज ने 10 साल पहले बहन की बेटी प्रिया काछी को गोद लिया था। सुनीता व सूरज के दो बेटे पहले से हैं। सूरज क साढ़ू बृजलाल की पांच बेटियों में प्रिया सबसे छोटी है। उनकी आर्थिक स्थित को देखकर दोनों ने प्रिया को गोद लिया था। प्रिया 8वीं में पढ़ रही थी। हालांकि लाॅकडाउन के चलते पिछले डेढ़ साल से वह स्कूल नहीं जा रही थी।
छह मई को अचानक घर से लापता हो गई
प्रिया को गोद लेने वाली सुनीता के मुताबिक 6 मई की शाम चार बजे प्रिया घर से अचानक गायब हो गई। तीन घंटे तक परिजन उसे कॉलोनी में ढूंढ़ते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। सात बजे के लगभग सूरज गोसलपुर थाने पहुंचा और अपहरण (धारा 363 भादवि) का प्रकरण दर्ज कराया। सबसे हैरानी की बात ये है कि प्रिया को घर से या गांव से निकलते हुए 1200 की आबादी वाले गांव में किसी ने नहीं देखा।
एएसपी सहित क्राइम ब्रांच और सायबर सेल की टीम भी जुटी
प्रिया के अपहरण से परिजन के साथ-साथ पुलिस भी सकते में है। इस तरह से प्रिया के लापता होने को लेकर पुलिस टीम कई एंगल पर जांच में जुटी है। उसे तलाशने के लिए क्राइम ब्रांच की दो टीमों के 25 सदस्य, गोसलपुर थाने के 15 कर्मी और सायबर सेल के चार कर्मी पिछले एक सप्ताह से जुटे हैं। प्रिया के गोद लेने वाले मौसा-मौसी से लेकर उसके सगे मां-पिता के भी बयान दर्ज कर चुके हैं। घर के पीछे निकले नाले से लेकर खेत, सेप्टिक टैंक, नाला आदि काे छान चुके हैं। डॉग स्क्वॉड से भी पता लगाने की कोशिश कर चुके।
निकट के लोगों पर संदेह
एएसपी शिवेश सिंह बघेल के मुताबिक इस प्रकरण में जो भी संभावना थी, उसे खंगाल चुके हैं। 200 से अधिक लोगों को खंगाल चुके हैं। परिवार की आर्थिक स्थित भी ऐसी नहीं है कि कोई फिरौती के लिए अगवा किया हो, ऐसे में साफ है कि परिवार या निकट का कोई शख्श प्रिया के गायब होने के पीछे है। चार टीमें गठित कर प्रिया की तलाश की जा रही है। टीआई संजय भलावी के मुताबिक उनके क्षेत्र में कुल 84 गांव हैं, सभी में प्रिया को तलाश चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link