सांसों को बचाने जामनगर से आ रही प्राणवायु: प्लेन में लोड़िंग के समय अड़ा ऑक्सीजन टैंकर के ऊपर लगा बोर्ड, एयरपोर्ट पर कटर से काट किया गया अलग, 3 टैंकर में 76 टन ऑक्सीजन इंदौर आएगी

सांसों को बचाने जामनगर से आ रही प्राणवायु: प्लेन में लोड़िंग के समय अड़ा ऑक्सीजन टैंकर के ऊपर लगा बोर्ड, एयरपोर्ट पर कटर से काट किया गया अलग, 3 टैंकर में 76 टन ऑक्सीजन इंदौर आएगी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रात 1 बजे 30 टन के टैंकर को लेकर प्लेन रवाना हुआ।

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बुधवार देर रात से गुरुवार अलसुबह तक ऑक्सीजन लेने के लिए तीन टैंकर जामनगर के लिए रवाना हुए। वायसेना के विमान ने 76 टन क्षमता वाले तीन खाली टैंकरों को लेकर उड़ान भरी। रात करीब सवा 11 बजे एक विमान टैंकर लेने आया। लेकिन टैंकर में ऊपर एक बोर्ड लगा हुआ था। इस कारण टैंकर के प्लेन में जाने में समस्या आ रही थी। इस पर एयरपोर्ट के फायर और सेफ्टी टीम ने उसे कटर से काटकर अलग किया। जिसके बाद टैंकर प्लेन में अासानी से घुस गया।

एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार पहला प्लेन देर रात 11 बजक 14 मिनट पर इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा था। प्लेन 30 टन ऑक्सीजन क्षमता वाला टैंकर लेकर रवाना होने वाला था। टैंकर को जब प्लेन में भीतर लेकर जाया गया तो उसके ऊपर लगे एक बोर्ड के कारण वह प्लेन में सेट नहीं हो पाया। इस पर उसे बाहर किया गया और फिर फायर और सेफ्टी टीम ने तत्काल बोर्ड को कटर से काटने की व्यवस्था की। कुछ देर बाद टैंकर से बोर्ड को काटकर हटाया गया और फिर टैंकर को भीतर पहुंचाया गया। इस पूरी प्रक्रिया के बाद प्लेन 1 बजकर 20 मिनट पर उड़ा।

फायर सेफ्टी कर्मियों ने बोर्ड को काटकर अलग किया।

फायर सेफ्टी कर्मियों ने बोर्ड को काटकर अलग किया।

इसके बाद अगला प्लेन रात 3 बजकर 27 मिनट पर इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा। इसमें 30 और 16 टन के दो ऑक्सीजन टैंकर लोड किए गए। इसे लेकर प्लेन सुबह 4 बजकर 53 मिनट पर जामनगर के लिए उड़ा। इस प्रकार कुछ 76 टन ऑक्सीजन क्षमता वाले तीन टैंकर जामनगर के लिए रवाना किए गए। ये टैंकर ऑक्सीजन लेकर सड़क मार्ग से इंदौर आएंगे। बता दें कि इंदौर में कोरोना के बढ़ते मरीज सहित अन्य बीमारी से गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में प्रतिदिन यहां पर करीब 130 टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इतना उत्पादन यहां नहीं हो पा रहा है। ऐसे में प्रतिदिन टैंकर की मदद से जामनगर से ऑक्सीजन मंगवाई जा रही है। ऑक्सीजन को लेकर आने के लिए वायसेना की मदद ली जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link