Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिडनी11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टिम पेन ने कहा कि भारतीयों ने कोरोना प्रोटोकोल के नाम पर ब्रिस्बेन न जाने की धमकी दी और ऑस्ट्रेलियाई टीम का ध्यान भटकाया।
हार का स्वाद कड़वा होता है और हारने वाले की कड़वाहट कई महीनों बाद भी सामने आ सकती है। भारत के साथ दिसंबर-जनवरी (2020-21) में चार टेस्ट मैचों की सीरीज गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। सीरीज हारने के चार महीने बाद पेन अब बहानेबाजी पर उतर आए हैं।
कहा-भारतीय टीम गैर जरूरी बातों से ध्यान भटकाती है
टिम पेन ने कहा कि भारतीय टीम और उसके खिलाड़ी गैर जरूरी बातों के जरिए विपक्षी टीम का ध्यान भटकाने में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी कहने लगे कि वे कड़े कोरोना प्रोटोकॉल के कारण ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहते हैं और सिडनी में ही चौथा टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। इससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ध्यान टेस्ट और सीरीज से हट गया। इसका फायदा भारत ने चौथे टेस्ट में उठाया।
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में जीती थी सीरीज
भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया है। इससे पहले 2018-19 में भी टीम इंडिया ने 2-1 के अंतर से ही ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया था। हालांकि, तब स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर बॉल टैम्परिंग विवाद में सजा काट रहे थे और सीरीज में नहीं खेल पाए थे। इस बार ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम मौजूद थी और भारत ने विराट कोहली सहित कई अहम खिलाड़ियों की गैर हाजिरी में सीरीज पर कब्जा किया।
एशेज जीत कर ले सकते हैं संन्यास
टिम पेन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज में जीत हासिल करती है तो वे उसके बाद संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उस सीरीज के लिए पेन को कप्तान बनाएगा या नहीं। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों पैट कमिंस को कप्तान बनाए जाने की मांग भी उठ रही है।