मीना सराठे ने कई लोगों की जान बचाई थी. लेकिन खुद वायरस के आगे हार गईं. (File)
Bhopal. CM शिवराज ने भोपाल की नर्स सरोज यादव, विदिशा की नर्स सुनीता तिवारी, आगर-मालवा की नर्स अर्चना राय, टीकमगढ़ की नर्स प्रफुल्लित पीटर, हमीदिया भोपाल की रजिया मंसूरी, इंदौर की नर्सिंग इंचार्ज डॉ. ज्योति शर्मा और कोरोना ड्यूटी में जान गंवाने वाली जबलपुर की नर्स मीना सराठे का उल्लेख किया.
प्रदेश की नर्सों के काम की सराहना मुख्यमंत्री ने प्रदेश की नर्सों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आपका निरंतर जान हथेली पर रखकर मरीजों की सेवा का कार्य वंदनीय है. उन्होंने भोपाल की नर्स सरोज यादव, विदिशा की नर्स सुनीता तिवारी, आगर-मालवा की नर्स अर्चना राय, टीकमगढ़ की नर्स प्रफुल्लित पीटर, हमीदिया भोपाल की रजिया मंसूरी, इंदौर की नर्सिंग इंचार्ज डॉ. ज्योति शर्मा और कोरोना ड्यूटी में जान गंवाने वाली जबलपुर की नर्स मीना सराठे का उल्लेख करते हुए पूरे नर्सिंग स्टाफ के कार्य की प्रशंसा की. मुरैना की 15 नर्सों का भी उल्लेख किया जिन्होंने अपनी छुट्टियां रद्द कर दीं. एक ने तो अपनी शादी भी आगे बढ़ा दी. इंदौर की नर्सें गाना गाकर मरीजों का हौसला बढ़ा रही हैं.