ICU में खंडवा की राजनीति: मंत्री-विधायक ने प्राइवेट अस्पताल के ICU वार्ड में फीता काटा, यहां कोविड इलाज के लिए कोई सरकारी मदद नहीं; रहवासी इलाके में बना अस्पताल पूर्व में हो चुका सील

ICU में खंडवा की राजनीति: मंत्री-विधायक ने प्राइवेट अस्पताल के ICU वार्ड में फीता काटा, यहां कोविड इलाज के लिए कोई सरकारी मदद नहीं; रहवासी इलाके में बना अस्पताल पूर्व में हो चुका सील


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Minister MLA Cut Lace In ICU Ward Of Private Hospital, No Government Help For Kovid Treatment Here; The Hospital Built In The Resident Area Has Been Sealed In The Past

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा/सावन राजपूत4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिंदुजा हॉस्पिटल में ICU वार्ड का फीता काटते मंत्री-विधायक

  • हिंदुजा हॉस्पिटल में 8 बिस्तर के आईसीयू वार्ड का शुभारंभ करने गए थे मंत्री-विधायक

खंडवा में ला-इलाज सिस्टम की बात करें तो प्रशासन की एक अलग भूमिका है, जिसकी सर्जरी की लगातार आवाज उठ रही है लेकिन यहां राजनीति भी कम नहीं है। गुरुवार की शाम मंत्री विजय शाह और विधायक देवेंद्र वर्मा ने शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में ICU वार्ड का शुभारंभ फीता काटकर किया। उस प्राइवेट अस्पताल में फीता काटा जिसमें कोविड के इलाज पर कोई सरकारी मदद नहीं मिलती। रहवासी इलाके में बने इस अस्पताल को पूर्व कलेक्टर ने सील भी कराया था।

मामला सिंधी कॉलोनी स्थित हिंदुजा हॉस्पिटल का है। यहां स्थानीय जिला प्रशासन की अनुमति पर कोविड संक्रमित मरीजों को इलाज कराया जा रहा है। जबकि प्रदेश सरकार ने इस प्राइवेट अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना में भी शामिल नहीं किया है। यानि यहां भर्ती होने वाले कोविड मरीज को किसी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिलेगी। यहां तक की मरीजों की सहूलियत के लिए प्रशासन ने यहां जांच व अन्य चार्ज के लिए रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं की है। अस्पताल प्रबंधन अपनी मर्जी से राशि वसूलेगा और राजनीति के दंश फीता काटते रहेंगे। फीता उस दौर में काटा जा रहा है, जब देश व प्रदेश में संक्रमण पसरा हो और बेड, ऑक्सीजन की कमी से जिंदा लोग दम तोड़ रहे हो, मौत के बाद भी श्मशान और कब्रिस्तान नसीब नहीं हो।

– मात्र 8 बिस्तरों का ICU वार्ड और फीता काटा

जी हां, हिंदुजा हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए मात्र 8 बिस्तरों का ICU वार्ड बनाया गया है। जिसका शुभारंभ फीता काटकर प्रदेश सरकार की कैबिनेट में वन मंत्री विजय शाह और विधायक देवेंद्र वर्मा कर रहे है। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के आला-अफसर भी मौजूद थे। मप्र शासन के जनसंपर्क विभाग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इसे शेयर किया है।

– पूर्व कलेक्टर ने अस्पताल कराया था सील

कोरोना संक्रमण के पहले फेज का दौर था और रहवासी इलाके में बने हिंदुजा हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था। तत्कालीन कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने मामले में जांच कराई तो डॉक्टर और स्टाफ संक्रमित पाए गए। तब कलेक्टर सुंद्रियाल ने अस्पताल को सील करा दिया था। लेकिन बाद में अस्पताल संचालक ने अपनी रसूख के दम पर अस्पताल खुलवा लिया।

खबरें और भी हैं…



Source link