MPPEB Group 5 Result 2020: 2150 पदों के लिये परिणाम घोषित, peb.mp.gov.in पर ऐसे चेक करें

MPPEB Group 5 Result 2020: 2150 पदों के लिये परिणाम घोषित, peb.mp.gov.in पर ऐसे चेक करें


पर‍िणाम चेक करें

MPPEB Group 5 Result 2020 मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया गया है. उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट यहां दिये गए डायरेक्‍ट लिंक पर चेक कर सकते हैं.

नई दिल्‍ली. मध्‍यप्रदेश व्‍यावसायिक परीक्षा बोर्ड, MPPEB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर ग्रुप-5 के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. एमपीपीईबी ने कुल 2150 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किए थे. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वह MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर या यहां नीचे दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. MPPEB Group 5 Result 2020 स्टाफ नर्स, ईसीजी तकनीशियन, रेडियोग्राफी तकनीशियन, लैब अटेंडेंट, तकनीकी सहायक और अन्य पदों के लिए घोषित किया गया है. एमपीपीईबी ग्रुप 5 परीक्षा, 16 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी. MPPEB ग्रुप 5 रिजल्ट 2020 को डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे साझा किया गया है. परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें. MPPEB Group 5 Result 2020: ऐसे करें डाउनलोड1. मध्‍य प्रदेश व्‍यावसायिक परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं. 2. अपने पसंद की भाषा चुनें, इंग्‍ल‍िश या हिन्‍दी. 3. होमपेज पर दिये गए लेटेस्‍ट अपडेट में जाएं.
4. अब यहां दिये गए “Result – Group-05 (Pharmacist, Lab technician and other equivalents post) Recruitment Test -2020” के लिंक पर क्‍ल‍िक करें. 5. यहां आपको अपने एप्‍लीकेशन नंर या रोल नंबर व जन्‍म तिथि की आवश्‍यकता होगी. 6. आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा. MPPEB Group 5 Result 2020 डाउनलोड करें और भविष्‍य के लिये उसका प्रिंटआउट लें. चयनित उम्‍मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन जैसी आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट और अन्‍य जानकारी के लिये उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. MPPEB Group 5 Result 2020: डायरेक्‍ट ल‍िंक यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : दिल्ली में शिक्षक, क्लर्क सहित कई पदों पर 7000 से अधिक वैकेंसी, देखें डिटेल




सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/




Source link