Mumbai Indians ने कैसे kieron Pollard को अपना बना लिया? Dwayne Bravo ने कर दिया खुलासा

Mumbai Indians ने कैसे kieron Pollard को अपना बना लिया? Dwayne Bravo ने कर दिया खुलासा


नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने उस वाकये को एक बार फिर से याद किया है, जब उन्होंने कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम से जोड़ने में अपनी भूमिका निभाई थी. ब्रावो 2008 और 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे और ब्रावो के चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने के बाद मुंबई की टीम ब्रावो का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही थी.

क्या था मुंबई से पोलार्ड के जुड़ने वाला वाकया?

ब्रावो ने क्रिकबज से कहा, ‘जब मुंबई इंडियंस को मेरे रिप्लेसमेंट के तौर पर एक खिलाड़ी की तलाश थी, तो मैंने उन्हें पोलार्ड का नाम दिया था. जब उन्होंने पोलार्ड से बात की तो उस समय वह किसी क्लब के लिए खेल रहे थे. इसलिए मैंने फिर ड्वेन स्मिथ का नाम लिया और बाद में मुंबई ने उन्हें ही मेरे रिप्लेसमेंट के तौर पर रख लिया.’

ब्रावो की पोलार्ड ने हुई थी ये बात 

ब्रावो ने कहा, ‘अगले साल चैम्पियंस लीग के दौरान मैंने राहुल संघवी से बात की और उनसे कहा, ‘पोलार्ड यहां हैं. उनके पास जाओ और टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उनके साथ करार कर लो.’ उस साल राहुल संघवी और रोबिन सिंह मुंबई को छोड़कर हैदराबाद से जुड़ गए थे.’

पोलार्ड को 2 लाख US डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं हुआ था यकीन 

ब्रावो ने कहा, ‘दोनों पोलार्ड के पास दो लाख यूएस डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट लेकर गए थे. पोलार्ड ने जब वह कॉन्ट्रैक्ट देखा तो उन्हें उस पर यकीन नहीं हुआ. उन्होंने बाद में ब्रावो से पूछा भी कि क्या तुम सीरियस हो.’ पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 150.87 की औसत से 3191 रन बनाए हैं और साथ ही 63 विकेट भी लिए है.





Source link