नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) ने कुछ ही महीने पहले कंगारुओं को Border-Gavaskar Trophy में मात देकर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार दूसरी सीरीज जीती थी. भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था. भारत के आधे से ज्यादा खिलाड़ी चोटिल थे जिस वजह युवा खिलाड़ियों को मौका मिला. एक तरह से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत की C टीम ने धूल चटा दी थी.
भड़क उठे टिम पेन
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) पर कप्तानी से हटने का दबाव बनने लगा था. इसी बीच अब पेन ने इस हार को लेकर भारतीय टीम पर निशाना साधा है. पेन (Tim Paine) ने कहा कि वह इस चीज में माहिर है कि कैसे विरोधी टीम का ध्यान ऐसी बातों से भटकाना है, जो मायने ही नहीं रखती हैं. पेन ने न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान कहा, ‘वे आपका ध्यान हटाने में माहिर हैं. हम उसी में फंस गए. जैसे उन्होंने कहा कि वे गाबा नहीं जाएंगे तो हमें पता ही नहीं था कि हम कहां खेलेंगे. इससे हमारा फोकस हट गया.’
भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक
पेन की इस बात पर भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए और उन्होंने पेन का जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. फैंस ट्विटर पर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर पेन को ट्रोल कर रहे हैं.
After reading Tim Paine’s statement about Gabba win,
Indian fans to Tim Paine – pic.twitter.com/j1DKLFVEHP— Harsh Paul (@HarshPa14424115) May 13, 2021
Tim Paine about getting distracted by “sideshows” of Indian team pic.twitter.com/jkXPMJOGYy
— Divyanshu 3am (@divyanshu3am) May 13, 2021
Things Paine Loves to do. https://t.co/NSuwhIZHMp pic.twitter.com/RznJUGJ5Jz
— Mahi (@i_stanKohli18) May 13, 2021
Gabba
We reading Tim Paine Comments after winning Historical Test Series pic.twitter.com/TmnDUELPUU
— How Football Saved Humans – Great Book to Read (@HowHumans) May 13, 2021
Tim Paine after Gabba loss : Indians are very good at distracting & Niggling
Indian fans be like – #TimPaine pic.twitter.com/egNpSGlMp3
— Ankit Anand (@iamankitanands) May 13, 2021
भारत ने रच दिया था इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए गाबा टेस्ट में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था. यह लगातार दूसरा मौका था, जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही जमीन पर टेस्ट सीरीज में मात दी थी. इससे पहले 2018-19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम की थी. यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत थी. उस वक्त भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ही थे.