- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Hanuma Vihari COVID Patients Help; Cricketer Hanuma Vihari Covid 19 related Help By Creating Group In Facebook
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने अब तक 11 टेस्ट में 624 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा टारगेट है कि ज्यादा से ज्यादा उन लोगों तक पहुंचा जाए, जिन्हें प्लाज्मा, बेड या जरूरी दवाइयों की जरूरत है।
कोरोना की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है। मरीजों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन के लिए जूझना पड़ रहा है। इसी बीच क्रिकेटर हनुमा विहारी सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। हनुमा का 18 जून को होने वाले टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ है।
फिलहाल, इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हनुमा ने सोशल मीडिय पर 100 से ज्यादा वॉलेंटियर्स और दोस्तों का एक ग्रुप बनाया है, जो आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में लोगों की मदद कर रहे हैं। वे अप्रैल में वारविकशायर क्लब के लिए खेलने के लिए इंग्लैंड गए थे। अब वे वहीं टीम इंडिया को भी जॉइन कर लेंगे। टीम इंडिया 2 जून को रवाना हो सकती है।
कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक: हनुमा
27 साल के हनुमा ने न्यूज एजेंसी से कहा कि मैं यह सब इसलिए नहीं कर रहा हूं कि लोग मेरी तारीफ करें। मैं यह सिर्फ इसलिए कर रहा हूं ताकि जमीनी स्तर पर असहाय लोगों की मदद की जा सके। यह तो अभी शुरुआत है। कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है। लोगों को बेड तक नहीं मिल रहे हैं। ऐसे हालात होंगे, यह कभी नहीं सोचा था, इसलिए मैंने अपने फैंस, वॉलेंटियर्स और दोस्तों के साथ मिलकर लोगों की मदद का फैसला किया।
हनुमा ने अब तक 11 टेस्ट खेले, जिसमें 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा टारगेट है कि ज्यादा से ज्यादा उन लोगों तक पहुंचा जाए, जिन्हें प्लाज्मा, बेड या जरूरी दवाइयों की जरूरत है। हालांकि, इतना काफी नहीं होगा। हमें भविष्य में इससे भी ज्यादा काम करने की जरूरत होगी।
कोहली ने 5 दिन में कैम्पेन से 5.22 करोड़ जुटाए
वहीं, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने फंड रेजिंग कैम्पेन की शुरुआत की। इसके जरिए उन्होंने 5 करोड़ रुपए की राशि जुटा ली है। #इन दिस टुगेदर (#InThisTogether) नाम के इस कैम्पेन में क्राउड फंडिंग के जरिए 7 दिन में 7 करोड़ रुपए जुटाने का अभियान चलाया गया था। 7 मई के बाद से 5 दिन में इस कैम्पेन से 5.22 करोड़ मिल चुके थे।