Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र माह रमजान मुबारक के महीने भर के रोजों के समापन पर आज शुक्रवार को ईदुल फित्र का त्योहार मनाया जाएगा। मुफ्ती-ए-आजम मप्र हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने मुस्लिमों को ईद के मुबारक मौके पर सुबह के वक्त अपने घरों में दो रकात शुक्राने की नफिल नमाज अदा करने की हिदायत दी है।
मौलाना साहब ने सभी को मुबारकबाद पेश करते हुए ईद का पर्व राज्य शासन द्वारा कोरोना महामारी के अंतर्गत जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए शालीनता के साथ मनाने की अपील की है। मौलाना ने कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ की अपील भी की है।
जुमा की नमाज- शुक्रवार को ईदुल फित्र नमाज की अदायगी के बाद दोपहर के वक्त मस्जिदों में सीमित संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाजी जुमा की नमाज अदा करेंगे। नमाज के पूर्व पेश इमाम खुत्बा पढ़ेंगे तथा नमाजोपरांत दुआ, खैर की जाएगी।
30वाँ रोजा अफ्तार – गुरुवार को रमजान मुबारक के 30वें एवं अंतिम रोजे पर मुस्लिम घरों में अफ्तार का एहतेमाम किया गया। शाम को निर्धारित समय पर परिवार के साथ सदस्यों ने एक साथ रोजा अफ्तार किया। अफ्तारोपरांत मगरिब की नमाज अदा की गई।