- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- A Case Has Been Registered Against The Namazis Including 5 Clerics, The Rules Of The Corona Guidelines, Which Took Place On The Day Of Eid In Rewa City
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा सिटी कोतवाली थाना फाइल फोटो।
- सिटी कोतवाली पुलिस ने सूफी मस्जिद घोघर, मौलवी साहब मस्जिद घोघर, तुर्कहटी मस्जिद घोघर, टीना वाली मस्जिद घोघर और खुशबूगिरान मस्जिद घोघर में की कार्रवाई
रीवा शहर में शुक्रवार की सुबह ईद के मौके पर कोरोना गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले पांच मौलिवियों सहित सैकड़ों नमाजियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। बताया गया कि मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान माह के प्रारम्भ से ही लगातार शान्ति समिति की बैठकें थाना स्तर पर ली गई थी। जहां निर्णय लिया गया कि किसी भी मस्जिद में सामूहिक नमाज/इबादत नहीं होगी।
सिर्फ मस्जिद प्रमुखों/मौलवियों द्वारा 5 लोग मिलकर नमाज अता करेंगे। साथ ही नमाज का समय 7 बजे से 7.30 बजे का समय नियम किया गया था। इसके बाद भी अल सुबह से ही नमाजियों का मजमा लग गया। वहीं समाज विशेष के लोग पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद भी कहना नहीं मान रहे थे।
ऐसे में सिटी कोतवाली पुलिस ने जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने व बिना मास्क लगाए भीड़ एकत्रित करने के अपराध में पांच मौलवियों सहित भारी संख्या में एकत्रित नमाजियों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत 5 एफआईआर दर्ज की गई है। कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया है कि सभी मस्जिदों में वीडियोंग्राफी करवाई गई है। जहां वीडियों के आधार पर सभी नमाजियों को चिन्हित कर प्रकरण नामजद किए जा रहे है।
1. सूफी मस्जिद घोघर
पुलिस ने बताया कि मौलवी अली अतीकुर्रहमान द्वारा निर्धारित समय से पूर्व ही शु्क्रवार को 5:25 बजे लोगों की भीड़ एकत्रित कर नमाज पढ़वायी जा रही थी। ऐसे में मौलवी के साथ अन्य भारी संख्या में उपस्थित नमाजियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 340/2021 धारा 188,269,270 ता.हि. एवं धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत् प्रकरण दर्ज किया जाकर अन्य नमाजियों की पहचान करवाई जा रही है।
2. मौलवी साहब मस्जिद घोघर
जिला प्रशासन की मानें तो मौलवी मोहम्मद अबू स्वाले द्वारा निर्धारित समय से पूर्व ही शुक्रवार की सुबह 5:42 बजे लोगों की भीड़ एकत्रित कर नमाज पढ़वाई जा रही थी। जहां मौलवी के साथ अन्य भारी संख्या में उपस्थित नमाजियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 341/2021 धारा 188,269,270 ता.हि. एवं धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत् प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही अन्य नमाजियों की पहचान करवाई जा रही है।
3. तुर्कहटी मस्जिद घोघर
यहां मौलवी मोहम्मद शहीद खान द्वारा निर्धारित समय से पूर्व ही शुक्रवार की सुबह 5:58 बजे लोगों की भीड़ एकत्रित कर नमाज पढ़वाई जा रही थी। साथ ही मौलवी के साथ अन्य भारी संख्या में उपस्थित नमाजियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 342/2021 धारा 188,269,270 ता.हि. एवं धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत् प्रकरण दर्ज किया। वहीं सिटी कोतवाली पुलिस ने अन्य नमाजियों की पहचान करवा रही है।
4. टीना वाली मस्जिद घोघर
मस्जिद में तैनात अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि मौलवी गुलाम गौस द्वारा निर्धारित समय से पूर्व ही शुक्रवार की सुबह 6:15 बजे लोगों की भीड़ एकत्रित कर नमाज पढ़वा रहा था। कलेक्टर के निर्देश के बाद भी मौलवी सहित अन्य लोग बिना मास्क के उपस्थित थे। ऐसे में नमाजियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 343/2021 धारा 188,269,270 ता.हि. एवं धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत् प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ कर नवाजियों की पहचान करवाई जा रही है।
5. खुशबूगिरान मस्जिद घोघर
सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मौलवी जमीर अली ने निर्धारित समय से पूर्व ही लोगों की भीड़ एकत्रित कर नमाज पढ़वा रहा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौलवी के साथ अन्य भारी संख्या में उपस्थित नमाजियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 343/2021 धारा 188,269,270 ता.हि. एवं धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद अन्य नमाजियों की पहचान करवाई जा रही है।