कोरोना ने बदला शादियों का रंग: शादी समारोह में 10 लोगों के शामिल होने की अनुमति, भाई की सगाई में नहीं आई बहनें, वीडियो कॉलिंग से समारोह हुईं शामिल

कोरोना ने बदला शादियों का रंग: शादी समारोह में 10 लोगों के शामिल होने की अनुमति, भाई की सगाई में नहीं आई बहनें, वीडियो कॉलिंग से समारोह हुईं शामिल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • 10 People Allowed To Attend Wedding Ceremony, Sisters Not Engaged In Brother’s Engagement, Video Calling Included Ceremony

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुई बहनें।

कोरोना संक्रमण काल के शादी समारोह के कार्यक्रमों में कई नए रंग और बदलाव देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण से बचाओ के लिए कई लोग शादियों में शामिल नहीं हो रहे तो कुछ लोग ऑनलाइन वीडियो कालिंग के माध्यम से कार्यक्रम में अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे हैं। एक ऐसा ही कार्यक्रम बड़ाबाजार के लक्ष्मीपुरा में हुआ। शिवराज सिंह राजपूत के बेटे शरण सिंह उर्फ सन्नी का लगन समारोह था। कार्यक्रम में 10 लोगों के शामिल होने की अनुमति मिली। वहीं कोरोना कर्फ्यू और संक्रमण को देखते हुए दूल्हे की बहनें कार्यक्रम में शामिल होने नहीं पहुंच पाई। ग्राम भापेल से पंडित समेत 5 लोग लगन लेकर पहुंचे। कार्यक्रम शुरू किया गया। ऐसे में बड़ी बहन अंजना सिंह, विजया सिंह, दिव्या सिंह और सौभ्या सिंह जबलपुर और गाडऱवारा ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सगाई कार्यक्रम में शामिल हुईं और अपने भाई को आशीर्वाद दिया।
26 मई तक कोरोना कर्फ्यू खुलने की आस
परिजन के अनुसार शरण सिंह की शादी 26 मई को है। गुरुवार को सगाई कार्यक्रम था। कोरोना कर्फ्यू व संक्रमण के चलते परिवार और रिश्तेदार के लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। अब 26 मई तक कोरोना कर्फ्यू खुलने और संक्रमण कम होने की प्रार्थना कर रहे हैं। ताकि इस डर भरे माहौल से दूर होकर सभी लोग एकसाथ खुशियों के संग शादी समारोह में शामिल हों।

भाई के सगाई कार्यक्रम में वीडियो कॉलिंग से शामिल हुईं बहनें।

भाई के सगाई कार्यक्रम में वीडियो कॉलिंग से शामिल हुईं बहनें।

खबरें और भी हैं…



Source link