कोरोना महामारी: आयुध निर्माणियों और रेलवे अस्पतालों में बैड व ऑक्सीजन की सुविधा बढ़ाई जाए

कोरोना महामारी: आयुध निर्माणियों और रेलवे अस्पतालों में बैड व ऑक्सीजन की सुविधा बढ़ाई जाए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मजदूर संघ ने सांसद राकेश सिंह एवं कलेक्टर को लिखा पत्र

कोविड महामारी के चलते सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बढ़े हुए लोड का देखते हुए सुरक्षा संस्थानों जीसीएफ, व्हीएफजे और ओएफके, जीआईएफ के अस्पतालों सहित पश्चिम मध्य रेल के केंद्रीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, आईसीयू बेड ऑक्सीजन सुविधा के साथ, पैथोलॉजी, ब्लड संग्रह केंद्र, वेंटिलेटर से युक्त करने की माँग की गई है।

साथ ही यहाँ पर चिकित्सा स्टाफ डॉक्टर, एएनएम, जीएनएस व अन्य नर्स, आयुष सहित ऑक्सीजन एम्बुलेंस देने की माँग भारतीय मजदूर संघ (मध्य प्रदेश) भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ ने सांसद राकेश सिंह एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को पत्र लिखकर की है। भारतीय मजदूर संघ(मप्र) के प्रदेश मंत्री अजय विश्वकर्मा, प्रदेश महामंत्री मधुकर सांवले ने इस संबंध में फोन द्वारा बातचीत भी की है, जिसके बाद सांसद द्वारा उनसे इस संबंध में कदम उठाए जाने की बात कही है।

खबरें और भी हैं…



Source link