कोरोना में चोरों का कमाल: उज्जैन में पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूर सूने घर से उठा ले गए 30 किलो की अलमारी

कोरोना में चोरों का कमाल: उज्जैन में पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूर सूने घर से उठा ले गए 30 किलो की अलमारी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Just 30 Meters Away From The Police Station In Ujjain, A 30 Kg Cupboard Was Taken Away From The House

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मैदान में पड़ी अलमारी।

कोरोना काल में चोर भी कमाल दिखा रहे हैं। उज्जैन में पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूर स्थित एक सूने घर में से चोर 30 किलो की अलमारी उठा ले गए। चोर अलमारी दूर ले जाकर ताले तोड़कर सामान ले गए। चोरी की यह वारदात बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर के घर पर हुई।

बीती रात बैंक ऑफ इंडिया असिस्टेंट मैनेजर मयंक श्रोत्रे के शिवाजी नगर स्थित घर पर अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी उनके घर से निकाल कर 1000 फीट दूर ले गए। ताज्जुब की बात यह है कि जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया था वहां से पुलिस थाना 500 मीटर की दूरी पर मौजूद है। इसके बावजूद चोरी की घटना हुई और चोर पूरी अलमारी ही उठाकर ले गए। एसडीओपी आरके राय महिदपुर ने बताया कि बैंक मैनेजर मयंक श्रोते कोरोना संक्रमण होने के कारण वे स्वयं छुट्टी लेकर अपने घर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद इलाज के लिए गए हैं। घर पर कोई भी नहीं था। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि चोर कितने का सामान लेकर गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link