Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बैठक में अधिकारियों से चर्चा करते गृहमंत्री।
- गृहमंत्री ने नौगांव टीबी अस्पताल के नवीनीकरण कार्यों का लिया जायजा
छतरपुर के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के ग्रह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस कंट्रोल रूप में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तारीफ में जमकर कसीदे गढ़े। उन्होंने कहा कि कोविड आपदा काल में पुलिस विभाग की सामाजिक छवि भी निखर कर सामने आई है। वैश्विक आपदा जबसे धरा पर सामने आई है और इस स्थिति में जब आम आदमी घरों में हैं उस स्थिति में पुलिस जवानों ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। वैश्विक आपदा में सामाजिक धर्म निभाते हुए सबसे अधिक शहादत भी पुलिस कर्मियों की हुई है। उन्होने कहा कि डॉक्टर अस्पताल में तो पुलिस विभाग मैदान पर और जरुरत पडऩे पर सभी जगह अपनी जिम्मेदारी और फर्ज दोनों निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रण में आ रहा है और स्थिति लगातार सुधर रही हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार और प्रशासन कोविड संक्रमण को कम करने में जुटे हैं।
जैसे ही पॉजिटिव दर 5 प्रतिशत तक आएगी वैसे ही मुख्यमंत्री कोरोना कर्फ्यू में छूट देने का निर्णय लेंगे। बैठक के आरंभ में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने नारी अपराध के नियंत्रण के संबंध में जिले में संचालित अभियान तथा जिले की गुम हुई बेटियों को खोजकर उनके परिजनों को सौंपे जाने की जानकारी दी।
टीबी अस्पताल के कोविड सेंटर का किया निरीक्षण
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने नौगांव स्थित टीबी अस्पताल के नवीनीकरण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के लिए जरुरी स्टॉफ एवं जरुरत की सभी अन्य साम्रगी की प्रबंध जिला प्रशासन से होगा। नवीनीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद 30 बैड के चिकित्सालय की सुविधा मुहैया होगी। इस संबंध में कलेक्टर से बात हो चुकी है।
इस अवसर पर चिकित्सालय का नवीनीकरण करा रहे धर्मेंद्र लटौरिया, पूर्व मंत्री ललिता यादव, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसपी सचिन शर्मा एवं सामाजिक गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उन्होने इस अस्पताल में सहायता करने वाले धर्मेंद्र लटौरिया का शॉल पहनाकर और श्रीफल भेंटकर उनका स्वागत किया।
दिवंगत पत्रकार के परिजनों को बंधाया ढांढस
गृह मंत्री डॉ. मिश्र दिवंगत पत्रकार राजू सरदार की पत्नी, बच्चे, माता और पिता से पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में मिले। उन्हें सांत्वना देते हुए धीरज बंधाया। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य चिंता नहीं करें और कोई भी दिक्कत होने की स्थिति मे सीधे मुझसे सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस दु:खद समय में वह उनके परिवार के साथ सदैव कंधे से कंधा लगाकर खड़े हैं। आप लोग चिंता न करें, किसी भी बात की दिक्कत हो या कोई और संकट हो तो सीधे मुझसे बात करें।