Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 17 मई सुबह 6 बजे खत्म होने वाली थी लॉकडाउन की समय सीमा
कोरोना काबू आता नहीं देखकर जिले में लॉकडाउन 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आखिरी बार बढ़ाए गए लॉकडाउन की समय सीमा 17 मई सुबह 6 बजे खत्म होगी। इसके बाद कोरोना कर्फ्यू 8 दिन के लिए और बढ़ा दिया जाएगा। इसकी जानकारी गुरुवार को खुद नए जिला कोविड प्रभारी बनाए गए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने की।
हालांकि प्रशासन ने निर्देश जारी नहीं किए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि में भी गाइडलाइन अभी वाली ही लागू रहेगी। लोगों की सुविधा के लिए शर्तों के साथ कुछ और छूट दी जा सकती है। उधर मेडिकल कॉलेज में 50-50 करके ऑक्सीजन बेड 200 और बढ़ाने का भी फैसला लिया गया। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने तीन-चार दिन में 50 ऑक्सीजन बेड पर इलाज शुरू करने का भरोसा भी दिलाया।
जरूरत होने पर छोटे कोविड केअर सेंटर बढ़ाओ
गुरुवार को ही जिला कोविड प्रभारी बनाए गए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोपहर को कलेक्टोरेट पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली। कोरोना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में भी ऑक्सीजन बेड बढ़ाए जाएंगे।
जरूरत होने पर छोटे कोविड-केअर सेंटर और बनाएंगे। उनमें पर्याप्त मेडिकल स्टॉफ भी नियुक्त करेंगे। उन्होंने आयुष चिकित्सकों, मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट तथा नर्सिंग स्टूडेंट की सेवाएं लेने का सुझाव दिया। बोले इसके लिए मानदेय भी दिया जाएगा।
ऑक्सीजन बेड का पूछा : पिपलौदा में 10 ऑक्सीजन बेड वाला सेंटर कब शुरू होगा। यह पूछने पर डीपीएम अजहर अली बोल बैठे कल से ही शुरू कर देंगे। इस पर जावरा विधायक डॉ. पांडेय ने हैरानी जताते हुए मैं कल सुबह ही वहां जाकर देखता हूं। पिपलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फोन लगाकर पूछा तो बताया कि अभी ऑक्सीजन लाइन डली है। ठेकेदार काम बंद करके चला गया। इस पर डीपीएम के पसीने छूट गए।
ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराए : बैठक में विधायक चेतन्य काश्यप ने ट्राइज एरिया में 50 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराने को कहा। इस पर मंत्री डॉ. यादव ने स्वीकृति दे दी। सांसद सुधीर गुप्ता ने फंगल इंफेक्शन के उपचार की व्यवस्था करने, सांसद अनिल फिरोजिया ने ताल, आलोट क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्घ कराने की बात कही। बैठक में जावरा विधायक डॉ. पांडेय, गोविंद काकानी, मनोहर पोरवाल, महेंद्र कटारिया भी मौजूद रहे।
सिविल सर्जन नहीं पहुंचे मीटिंग में, सीएमएचओ पॉजिटिव निकले
जिला कोविड प्रभारी डॉ. यादव की बैठक में सिविल सर्जन और सीएमएचओ दोनों गैर-हाजिर रहे। जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने इस पर आपत्ति ली तो बताया गया कि सीएमएचओ पॉजिटिव हैं। सिविल सर्जन की पड़ताल शुरू हुई तो वे क्राइसिस कमेटी की मीटिंग में पहुंच गए।
विधायक डॉ. पांडे ने आलोट, ताल, पिपलौदा, सैलाना बाजना में छोटे सेंटर बनाने की जरूरत बताई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि ताल, आलोट और सैलाना में ऑक्सीजन कंसट्रेटर पहुंच गए हैं। दो-तीन दिन में कोविड केअर सेंटर चालू हो जाएंगे। जिले के उपस्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन बेड के लिए लाइनें बिछाई जा रही हैं।