नई दिल्ली. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. ये टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 18 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भी खेलेगी. 20 सदस्यीय इस टीम में पृथ्वी शॉ को (Prithvi Shaw) जगह नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महज 1 टेस्ट खेलने के बाद टीम से बाहर हुए शॉ ने घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ पारियां खेली और फिर उन्होंने आईपीएल 2021 में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई. शॉ को इंग्लैंड दौरे की टीम में नहीं चुनने पर पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) काफी हैरान दिखे. उनका मानना है कि शॉ जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताना जरूरी है. सरनदीप ने कहा, ‘ शॉ के पास वह क्षमता है जो भारतीय टीम के लिए वीरेन्द्र सहवाग करते थे. आप उन्हें उनके करियर में इतनी जल्दी नजरअंदाज नहीं कर सकते. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए. उन्होंने अपनी तकनीकी खामियों को भी ठीक किया है और इसे इंडियन प्रीमियर लीग में भी देखा जा सकता था.’ उन्होंने कहा, ‘ आपको शॉ और शुभमन गिल के जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा.’ सरनदीप ने उठाया स्टैंडबाई खिलाड़ियों के चयन पर सवाल सरनदीप ने इंग्लैंड दौरे के लिए चार स्टैंडबाई खिलाड़ियों के चयन पर भी सवाल उठाया. स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन, अवेश खान, प्रसीद कृष्णा और अर्जन नागवासवाला भारतीय टीम के साथ जाऐंगे. उन्होंने कहा, ‘ प्रियांक पांचाल ने भारत ए के लिए न्यूजीलैंड में शतक लगाया. आपने उसका चयन नहीं किया आपने देवदत्त पडिक्कल को नहीं चुना है जिन्होंने काफी रन बनाये. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए जयदेव उनादकट को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है यह समझ से परे है. उसने पिछले रणजी में रिकॉर्ड 67 विकेट लिये है. ‘इंग्लैंड टेस्ट सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव. केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा. (फिट होने पर मिलेगी जगह) स्टैंडबाई खिलाड़ी- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, और अरजान नागवासवाला. (भाषा के इनपुट के साथ)