कोरोना कर्फ्यू के कारण इन महिलाओं के लिए ईद पर नये कपड़े खरीदना मुश्किल था.
भोपाल. भोपाल में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने कोरोना कर्फ्यू के दौर में कुछ इस तरह से ईद (EID) मनाई कि मुस्लिम बहनों के चेहरे खिल गए. कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम बहनों को उनके बच्चों के लिए नए कपड़े दूध, सेवइयां और राशन किट दी. कोरोना कर्फ्यू के माहौल में इस पहल से मुस्लिम बहनों को संबल मिला. यह वह महिलाएं हैं, जिनके परिवार में दो जून की रोटी के लिए हर रोज संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे में त्यौहार पर इस तरीके की मदद से उनका मन खुशियों से भर गया. भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ईद का त्यौहार गरीब मुस्लिम परिवारों के साथ मनाया. कार्यकर्ताओं ने ईद के मौके पर मुस्लिम बहनों को कपड़े, दूध, सेवइयां, शीर खुरमा और राशन किट दी. ओल्ड सिटी के गुरु नानक मंडल ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुस्लिम बहनों को जरूरत का सामान देकर ईद की मुबारकबाद दी. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी को हराने का संकल्प भी दिलाया.
मुस्लिम महिलाओं ने की तारीफ… कोरोना काल में शहर के गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए गुरु नानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों की मदद की. ईद के इस त्यौहार में इस तरीके की मदद से परिवारों की खुशियों में चांद चांद लग गए. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गरीब मुस्लिम बहनों को त्योहार से जुड़ा जरूरत का सामान मुहैया कराया गया. बीजेपी नेताओं की इस पहल से मुस्लिम बहनों में खुशी थी. उन्होंने कहा इस वक्त इस तरीके की मदद मिलना जरूरी था. कोरोना कर्फ्यू की वजह से काम धंधे ठप पड़े हैं. ऐसे में त्यौहार मनाने के लिए भी पैसे नहीं थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह बहुत अच्छा काम किया है.
कोरोना को हराने के संकल्प दिलाया… बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 100 से ज्यादा महिलाओं को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस के तहत मुस्लिम महिलाओं को कोरोना को हराने के लिए संकल्प दिलाया. उनसे कहा गया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. अधिकांश समय घर में बिताएं. बेवजह बाहर परिवार के घूमने पर रोक लगाएं. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और मास्क पहने.