भोपाल में दवा मेडिकल स्टोर सील: दवावाला मेडिकल स्टोर्स मोबाइल पर ऑर्डर लेकर एंटी फंगल लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन बेच रहा था, रिकॉर्ड नहीं मिला सील

भोपाल में दवा मेडिकल स्टोर सील: दवावाला मेडिकल स्टोर्स मोबाइल पर ऑर्डर लेकर एंटी फंगल लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन बेच रहा था, रिकॉर्ड नहीं मिला सील


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Dawawala Medical Stores Was Selling Anti Fungal Liposomal Amphotericin B Injection By Taking Orders On Mobile, Records Not Found Sealed

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दवावाला मेडिकल स्टोर्स पर लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन का रिकॉर्ड नहीं मिला तो सील किया

रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बाद अब ब्लैक फंगस की दवा लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन -बी इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामले सामने आने लगे है। शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने ऐसे ही एक मामले में एक दवा स्टोर पर छापा मारा, जहां पर दवा का रिकॉर्ड नहीं मिलने पर उपलब्ध 6 इंजेक्शन जब्त कर दुकान को सील कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम को एक व्यक्ति के मोबाइल पर ऑर्डर प्राप्त कर दवा लाइपोजोमल एम्फोटेरिसन-बी इंजेक्शन की सप्लाई करने की सूचना मिली। शिकायतकर्ता को दवा के ओरिजनल एवं सप्लायर के सही होने पर संदेह था। सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने पुलिस बल के साथ संबंध संबंध दवावाला मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। दुकान में लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन मात्रा 06 उपलब्ध मिले। लाइसेंस धारी इन दवाओ के खरीदी और विक्रय के संबंध में जानकारी देने में असमर्थ रहा। इसके बाद टीम ने 6 इंजेक्शन को जब्त कर दुकान को सील कर दिया। साथ ही इंजेक्शन के असली या नकली होने के संबंध में भी जांच शुरू कर दी।

निरीक्षण के दौरान दुकान मे औषधि एवं प्रशाधन सामग्री नियमावली का पालन नही होना भी पाया गया । इस संबंध मे कार्यवाही हेतु विस्तृत निरीक्षण प्रतिवेदन फार्म 35 में तैयार किया गया। निलंबन / निरस्तीकरण के पूर्व फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान दुकान संचालक गौतम पाल एवं शिकायत कर्ता सुदर्शन राय दोनों मौजूद थे। गौतम पाल ने बताया कि उनके पास दवा विक्रय का लाइसेंस है और लाइसेंस प्राप्त कर ही दवा का विक्रय कर रहा है। जिसकी पुष्टि ऑनलाइन रिकॉर्ड से गई। जिसमें गौतम पाल के पास मेसर्स दवावाला मेडीकोज के नाम से वैद्य खेरची औषधि विक्रय लाइसेंस है।

खबरें और भी हैं…



Source link