मंत्रीजी शहर में और गांव में पहुंचा कोरोना: एक अस्थाई कोविड सेंटर, उसमें भी धूल खा रही दवाइयां, कोरोना मरीज के घर सिर्फ स्टीकर लगाकर खानापूर्ति

मंत्रीजी शहर में और गांव में पहुंचा कोरोना: एक अस्थाई कोविड सेंटर, उसमें भी धूल खा रही दवाइयां, कोरोना मरीज के घर सिर्फ स्टीकर लगाकर खानापूर्ति


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • There Is No Medical Facility In The Village, The Temporary Kovid Center Is God Trust, Still Kovid Patients Are Being Brought To The City

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कुडाना गांव मे कोविड केयर सेंट

  • इंदौर के कोरोना प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के विधानसभा क्षेत्र सांवेर का हाल

दिया तले अंधेरा वाली कहावत को इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने सही करके दिखाया है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सिलावट लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं, लेकिन वह अपनी विधानसभा को ही भूल बैठे हैं। केवल शहर का दौराें में ही व्यस्त हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण सामान्य कोविड पेशेंट भी गंभीर अवस्था में पहुंचने लगे हैं। इससे शहरों पर ऐसे मरीजों का दबाव बढ़ता गया। शहर से 40 किलोमीटर दूर सांवेर विधानसभा के कुडाना गांव, जिसमें खाती समाज के लोग रहते हैं। यहां 80% लोग शिक्षित हैं। अधिकतर लोग स्कूल टीचर या प्रिंसिपल के रूप में कई जगह कार्यरत हैं। इसके बावजूद भी इस गांव में कोविड केयर सेंटर की हालत बदतर है।

कोविड सेंटर में दवाइयां धूल खा रही हैं।

कोविड सेंटर में दवाइयां धूल खा रही हैं।

5000 की आबादी वाले इस गांव में गर्मी के कारण लोग घरों में दिखाई दिए, लेकिन कोविड केयर सेंटर में दवाइयां धूल खा रही थीं। दीवारें कुछ इस तरह थीं कि हवा अंदर बाहर आ जा सकती थी। गांव में जो कोरोना के मरीज थे, उनके घर के बाहर स्टीकर लगाकर खानापूर्ति कर दी गई थी। जिससे उस घर में संक्रमित मरीज रहता है, यह जानकरी अन्य नागरिकों को हो, लेकिन गांव की सुध लेने का वाला कोई जिम्मेदार गाव में नहीं दिखाई दिया।

अब स्थानीय प्रशासन द्वारा जहां ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रतिबंध लागू किए जाने की योजना बनाई गई है। वहीं, संभागायुक्त द्वारा संभाग के कलेक्टरों की बैठक लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना नियंत्रण के लिए उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।

सांवेर में 21 अप्रैल से 13 मई तक कोरोना की स्थिति

21 अप्रैल

21

22 अप्रैल

66

23 अप्रैल

84

24 अप्रैल

36

25 अप्रैल

72

26 अप्रैल

73

27 अप्रैल

77

28 अप्रैल

127

29 अप्रैल

आंकड़े उपलब्ध नही

30 अप्रैल

108

01 मई

166

02 मई

167

03 मई

117

04 मई

113

05 मई

91

06 मई

140

07 मई

आंकड़े उपलब्ध नही

08 मई

133

09 मई

66

10 मई

84

11 मई

64

12 मई

123

13 मई

111

सांवेर विस के इन गांवों में बढ़ रहे मरीज

सांवरे – कुडाना – बडोदियाईमा – कमलीखेड़ा – रिंगनोदिया – मांगलियाअर्निया – ढाबली – संजय नगर – गुरन – चंद्रवती – बावनखेड़ी – रेशमकेंद्र – पालकाकरिया – बूढी बरलाई – मालीखेड़ी – मंडलोदा – अर्जुन बड़ोद – पीरकारडिया – बरलाय – अलवास – अजनोद – सिमरोद – खामोद कमलिया – बलौदा टेकून – मगरखेड़ी – बदरखा – ककरिया बोरदिया – जैतपुरा – मांगलिया – राउखेड़ी – डाकिया – सुलखेडी – कदवाली – बादामपुरी – बादोडिया खान – देवली – कचलिया – गुलावट – सिन्नोद – कजलाना – मुरादपुरा – मगरखेड़ा – पंचोला – बिसखेड़ी – उगमखेड़ी – शाहना – ब्रह्मनखेड़ी – दार्जिकारदीय – शिवपुर खेड़ा – पोटलोद खेड़ी – बाघाना – 1 रतनखेड़ी – तराना – बिलोदा –

हतूनिया – कायस्थ खेड़ी – धतुरिया – बलौदा – मंडोत – चित्तौड़ा – कटिया –

प्रशासन ने 4 सेक्टर को चुना

स्वास्थ्य विभाग की जारी बुलेटिन में जिले के सांवेर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन के आदेश अनुसार नगर परिषद की टीम द्वारा पॉजिटिव मरीज़ के घर के आगे माइक्रो कंटेनमेंट कर पहले एरिया केा सील कर दिया जाता था। अब सिर्फ़ पॉजिटिव आए मरीज के घर को ही कंटेनमेंट कर सील किया गया। जनपद सीईओ कुसुम मंडलोई ने बताया कि हमने 4 सेक्टर को चुना है। जो हाटस्पॉट बना हुआ है। इसमें कुड़ाना सांवेर का रविदास मोहल्ला और मंगलिया को चुना गया। सांवेर में क़रीब 12 जगह माइक्रो कंटेनमेंट लगाए गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link