माइकल वॉन का विराट कोहली पर तंज: कहा-लोग ज्यादा लाइक पाने के लिए विराट को महान बताते हैं,  विलियम्सन भारत के होते तो सबसे महान कहलाते

माइकल वॉन का विराट कोहली पर तंज: कहा-लोग ज्यादा लाइक पाने के लिए विराट को महान बताते हैं,  विलियम्सन भारत के होते तो सबसे महान कहलाते


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माइकल वॉन ने कहा कि अगर केन विलियम्सन के सोशल मीडिया पर 10 करोड़ फॉलोअर नहीं हैं तो इससे वे किसी से कम नहीं हो जाते।

अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली और केन विलियम्सन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोग विराट को इसलिए महान बताते हैं क्योंकि वे सोशल मीडिया पर ज्यादा क्लिक और लाइक पाना चाहते हैं।

टीम इंडिया जून के पहले सप्ताह में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। वहां इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेने से पहले विराट की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेलेगी। इस मैच का इंतजार विराट और विलियम्सन की भिड़ंत के लिए भी किया जा रहा है।

विराट को भारतीय होने का फायदा
माइकल वॉन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘अगर केन विलियम्सन भारत के होते तो वे दुनिया के महानतम खिलाड़ी कहलाते हैं। लेकिन, ऐसा है नहीं। आपको उन्हें महान कहने की इजाजत नहीं है। अगर आप ऐसा करेंगे तो सोशल मीडिया पर आपकी फजीहत कर दी जाएगी। वहीं, अगर आप विराट की तारीफ करते हैं तो आपको ज्यादा क्लिक और लाइक मिलते हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में विराट और विलियम्सन आमने-सामने होंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में विराट और विलियम्सन आमने-सामने होंगे।

विलियम्सन भी विराट जितने शानदार
वॉन ने कहा कि केन विलियम्सन भी विराट कोहली जितने ही शानदार हैं। वे भी तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन खेल दिखाते हैं। साथ ही विलियम्सन यह सब बेहद शांत तरीके से कूल रहते हुए करते हैं। उनको ज्यादातर सफलता ही मिली है। यह अलग बात है कि इन्टाग्राम पर उनके 10 करोड़ फॉलोअर नहीं हैं और वे विराट कोहली जितनी कमाई नहीं करते। लेकिन, वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और किसी से कम नहीं हैं।

तीनों फॉर्मेट में शानदार रहे हैं विराट
अगर हम दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर करें तो विराट वनडे और टी-20 में विलियम्सन से बेहतर दिखता है। विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 22.818 रन बनाए हैं। हर फॉर्मेट में उनका औसत 50 के ऊपर है। वहीं, विलियम्सन ने अब तक 15,093 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका औसत 54.31 का है। लेकिन, वनडे (47.48) और टी-20 (31.68) में यह 50 से कम है।

खबरें और भी हैं…



Source link