रंजिश में जानलेवा वार: खेत में मवेशी चरा रहे युवक पर कुल्हाड़ी और लाठी से किया प्राणघातक हमला, आरोपी तीनों भाई गिरफ्तार

रंजिश में जानलेवा वार: खेत में मवेशी चरा रहे युवक पर कुल्हाड़ी और लाठी से किया प्राणघातक हमला, आरोपी तीनों भाई गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Young Man Who Was Grazing Cattle In The Field Was Attacked With Ax And Lathi, The Accused Three Brothers Arrested

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाटन पुलिस ने आरोपी तीन सगे भाईयों को दबोचा।

रंजिश में मवेशी चरा रहे युवक पर कुल्हाड़ी और लाठी से तीन भाईयों ने जानलेवा वार कर दिया। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी तीनों भाई को पाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पाटन क्षेत्र के सकरा गांव निवासी राकेश उर्फ रक्कू यादव (29) बुधवार को मवेशियों को लेकर खेत की ओर गया था। गांव के मदन भूमिया से चार दिन पहले उसकी कहासुनी हो गई थी। तब उसने मदन को घूंसा मार दिया था। इसी रंजिश को लेकर मदन अपने दो अन्य भाईयों बुद्धि भूमिया व मन्नू भूमिया के साथ कुल्हाड़ी व लाठी लेकर पहुंचा। उस समय रक्कू यादव गांव के छिंगा चौधरी के खेत के पास मवेशी चरा रहा था। पास में ही उसका रिश्ते का भाई सुरेंद्र यादव भी खड़ा था।
तीन सगे भाईयों ने किया जानलेवा वार
उसी समय तीनों ने रक्कू यादव पर वार कर दिया। तीनों ने हत्या की नीयत से रक्कू के सिर, सीने व चेरहे पर गंभीर चोटें पहुंचा दी। वह मौके पर बेहोश होकर गिर गया। गांव के लोग मदद को दौड़े, तब तीनों आरोपी वहां से धमकी देते हुए भागे। रक्कू को पाटन से मेडिकल रेफर कर दिया गया। पाटन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,324,307,506,34 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच में लिया था।
पैसे लेने पहुंचे थे घर, पुलिस पहुंच गई
पाटन टीआई आसिफ इकबाल के मुताबिक तीनों आरोपियों की तलाश में टीम जुटी थी। गुरुवार सुबह सूचना मिली कि तीनों आरोपी फरार होने के लिए घर पैसे लेने आए हैं। तभी टीम पहुंच गई और तीनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और दो लाठी भी जब्त कर लिए।
उधर, युवक को चाकू से गोदा
रामपुर चौधरी मोहल्ला निवासी विजय उर्फ बिज्जू चौधरी को घर के पास उसके ही मोहल्ले का चंगु चौधरी ने चाकू से गोद दिया। विजय के पेट व सीने में गंभीर चोटें आई है। गोरखपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link