- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ravi Shastri Says Team India’s Players Has Shown Grit And Determination And Deserved To Be Crowned No. 1 In ICC Test Ranking
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) को लेकर काफी मेहनत की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पूरी जान लगा दी थी। पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने WTC क्वालिफिकेशन के नियमों में बदलाव किया। पर लड़कों ने इसके बाद हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत की। यह टीम इंडिया रैंकिंग में नंबर-1 होना डिजर्व करती है।
शास्त्री ने सोशल मीडिया पर लिखा- नंबर-1 का ताज एक ऐसी चीज है, जो टीम इंडिया के लड़कों ने निष्पक्ष तरीके से जीता है। हमारे खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में मुश्किल हालात और मजबूत प्रतिद्वंद्वी के सामने अच्छा क्रिकेट खेलकर जीता है। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। गुरुवार को जारी हुई ICC टेस्ट रैंकिंग के सालाना अपडेट में भारत नंबर-1 पर बरकरार है।
इंग्लैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर
भारत के 24 मैच में 2914 पॉइंट हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के 18 मैच में 2166 पॉइंट हैं। इन दोनों टीमों के आसपास भी कोई टीम नहीं है। इंग्लैंड 109 रेटिंग के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया 108 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 जून से 2 मैच की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगल महीने 18 से 22 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल भी खेला जाना है।
न्यूजीलैंड ने विंडीज और पाकिस्तान को हराया
भारतीय टीम पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 2-1 से हराया था। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की। जबकि, न्यूजीलैंड टीम भी पिछले 10 महीने में शानदार प्रदर्शन कर रही है। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान दोनों को 2 मैच की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।